ठंड और शीतलहर के प्रकोप से जूझ रहा उत्तर- भारत, मौसम विभाग ने ठंड को लेकर जारी किया अलर्ट

दिसंबर के अंतिम सप्ताह में सर्दी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। वहीं मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है कि अगले 4 दिन तक सर्दी अपना कहर बरपाएगी। फिलहाल ठंड भरी ठिठुरन से उत्तर भारत पहले ही जूझ रहा है कि लोग आग का सहारा लेकर ठंड से राहत पाने की कोशिश कर रहें हैं। सबसे बड़ी चुनौती का सामना उन लोगों को करना पड़ रहा है जो नौकरीपेशा लोग हैं और उन्हें सुबह कोहरे की चादर में अपने काम पर जाना होता है।
मौसम विभाग ने आने वाले 4 दिन दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में कोल्ड डे की स्थिति बरकरार रहने की संभावना जताई है क्योंकि इन राज्यों में चार दिन लगातार कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का आज न्यूनतम तापमान 3-3 ड्रिगी तक पहुंच चुका है।
मौसम विभाग ने शीतलहर की चेतावनी भी है। राज्य में अगले कुछ दिन कोहरे का सितम देखने को मिलेगी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है। अगर बारिश होती है तो इससे और भी ज्यादा गला और जमा देने वाली ठंड बढ़ सकती है।