Ujjain नगर निगम बजट को लेकर नूरी खान ने महापौर को याद दिलाए वादे

Noori Khan
Ujjain: आज उज्जैन नगर निगम ने बजट को लेकर सुझाव मांगे गए। जिसमे सभी ने अपनी बात रखी। तो वही कॉंग्रेस की नेता नूरी खान ने सबसे दमदारी से बात करी। कांग्रेस नेत्री नूरी खान ने कहा अगर रोजगार नही दे सकते है तो किसी को भी बेरोजगार नही किया जाए। ठेला व्यापारियों एवम मटन- चिकन की दुकानों के व्यापार के लिए अलग स्थान आवंटित करने के लिए अपनी बात बेबाक़ी से रखी। उन्होंने ग़ोशालाओ के विशेष प्रबन्धन अवैध बस्तियों को वैध बनाने का सुझाव नगर निगम चर्चा में रखा। उनके सुझावों से सभी सहमत दिखाई दिए। आगे देखना ये है भाजपासरकार गरीबो के रोज़गार को लेकर कितना गंभीर है। ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा। इस अवैध बस्तियों को वैध करने की माँग करने की बात के दौरान नूरी खान की बात से अधिकतर जनसेवक सहमत दिखाई दिए ।
ये भी पढ़े: MP News: AAP सभी 230 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, केजरीवाल-भगवंत आएंगे ग्वालियर