Uttar Pradeshबड़ी ख़बर

Noida Rains: आज दिल्ली-NCR में हुई तेज बारिश, सड़कों पर जलजमाव से भीषण जाम में फंसे लोग

Noida Rains: दिल्ली-एनसीआर में गुरूवार सुबह हुई तेज बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. आज सुबह से ही दिल्ली एनसीआर में बादल छाए रहें, लेकिन मानसून की पहली ही बारिश में ही नोएडा और गाजियाबाद शहर की सारी व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गई है. बारिश के चलते पूरे शहर के सड़कों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. कई इलाकों के सड़कों पर इतना पानी भर गया मानों सड़क तालाब बन गया हो.

इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बारिश ने गर्मी से राहत के साथ ही नोएडा प्राधिकरण की भी पोल खोल दी है. प्राधिकरण की ओर से अब तक पूरे शहर में नालियों की सफाई नहीं कराई गई है. जिसके कारण सेक्टरों में जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है.

बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास लगा जाम

वहीं बारिश से हुए जलजमाव के कारण नोएडा के सेक्टर-63 औद्योगिक क्षेत्र में कई दोपहिया वाहन चालक गिर गए.तो वहीं कई लोगों के दोपहिया वाहन बंद हो गए. सेक्टर-12, 22 में भी भारी जलजमाव की स्तिथि देखने को मिली. सेक्टर-23 व 24 में इसके अलावा सेक्टर-122, 62, 59, 12, 11, 75 में भी सड़कों पर जलजमाव की स्थिति देखने को मिली.

ऑफिस जाने वालों को हुई परेशानी

वहीं तेज बारिश के चलते शहर यातायात व्यवस्था भी पूरी तरह चरमरा गई है. नोएडा के सेक्टर-18, दलित प्रेरणा स्थल, सेक्टर-15, उद्योग मार्ग, सेक्टर-12-22, 62, 57, 58, 59, 71, मॉडल टाउन, लेबर चौक समेत अन्य मार्गों पर जलजमाव होने के कारण भारी जाम रहा, जिससे ऑफिस जाने वाले लोग 2 घंटे तक लम्बे जाम में फंसे रहे. ऐसे में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें- Himachal Weather: प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी, 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी तेज हवाएं

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button