नोएडाः फर्जी दस्तावेज़ बनाने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने दोबाचा

पुलिस दवारा गिरफ्तार आरोपी और बरामद सामान।
नोएडा पुलिस ने सेक्टर 63 से तीन जालसाजों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों आरोपी लोगों से पैसा लेकर उनके फर्जी आधार और पेनकार्ड तैयार करते थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी इस ऐवज में लोगों से हजारों रुपये वसूलते थे। आरोपियों के पास से आधार और पैनकार्ड बनाने के लिए जरूरी सामग्री बरामद हुई है।
दस्तावेज़ बनवाने वालों से वसूलते थे हजारों
आरोपियों ने बताया कि जिन लोगों का सिविल स्कोर खराब है या उन्हें बैंक से फर्जी तरीके से लोन लेना है वे लोग इनसे फर्जी आधार और पेनकार्ड बनवाते थे। आरोपी फर्जी आधार कार्ड और पेनकार्ड तैयार कर देते थे। इसके लिए वे किसी अन्य व्यक्ति के आखों के रैटीना का इस्तेमाल करते, युवक के और उनके पिता के नाम में कुछ बदलाव करते। अधिकांश लोग बैंक से दोबारा लोन लेने के लिए इन जाली दस्तावेजों को बनवाते थे। आरोपी एक व्यक्ति से इन जाली दस्तावेजों के एवज में 10 हजार रुपये तक की रकम वसूलते थे।
रिपोर्ट दर्ज, न्यायालय के समक्ष होंगे पेश
पुलिस ने आठ सितंबर को सुबह लगभग 10:30 बजे आरोपियों को नोएडा सेक्टर 63, डी ब्लॉक में टाटा मोटर्स के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार हुए आरोपियों में आकाश कुशवाहा निवासी ग्राम नगला गोकुल, पोस्ट बरहन, तहसील थाना एतमादपुर, आगरा, संजीत निवासी ग्राम पकड़ी पोस्ट लालगंज जिला वैशाली, बिहार वर्तमान पता नोएडा फेस 2, सेक्टर 106 भंगेल और जितेंद्र शर्मा निवासी दरियापुर, पोस्ट सालपुर, थाना टप्पल, अलीगढ़, वर्तमान पता डी 57 सैक्टर 15 थाना फेस 1 नोएडा शामिल हैं। आरोपियों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
आरोपियों के पास से बरामद सामान
6 लैपटाप, 11 टेबलेट, 1 वैब कैम कैमरा, 2 आई स्कैनर मशीन, 2 बायो मेट्रिक मशीन, आधार कार्ड की छायाप्रति, सिलिकान का अंगूठा निशान, आधार कार्ड व पैन कार्ड बनाने के प्लास्टिक स्मार्ट कार्ड, फिंगर प्रिन्ट स्कैनर।
ये भी पढ़ें:बीजेपी पगला गई है, मोहन भागवत आरक्षण विरोधी-लालू प्रसाद