Noida : सेक्टर 18 के एक ऑफिस में लगी आग, 8 लोगों का किया गया रेस्क्यू

नोएडा से बड़ी खबर सामने आ रही है। सेक्टर 18 में एक इमारत के दूसरे और तीसरे मंजिल पर अचानक से आग लग गई। बताया जा रहा कि करीब 1 दर्ज़न लोग इस इमारत में फंसे हुए हैं जिनको बचाने का कार्य शुरू कर दिया गया है और 8 लोगों का रेस्क्यू भी किया जा चुका है। आग की लपटें और धुंआ इमारत के दूसरे और तीसरी मंजिल पर पूरी तरह से फैल चुका है लेकिन सही मौके पर दमकल की गाड़ियों ने लोगों के राहत बचाव का कार्य शुरू कर दिया है।
हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म की मदद से लोगों को कई बार में नीचे उतारा जा रहा है। राहत की बात ये है कोई हताहत नहीं हुई है। वहीं अरुण कुमार सिंह, मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा है कि आग पर लगभग नियंत्रण पा लिया गया है।
(डेवलपिंग स्टोरी) आगे ये खबर अपडेट की जा रही है।