Covid के नए वेरिएंट का कोई मामला सामने नहीं आया है- सौरभ भारद्वाज

Covid Case: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि राजधानी में पिछले 24 घंटों में 10 नए कोविड के मामले दर्ज किए गए हैं। लेकिन अब तक नए वेरिएंट का कोई मामला सामने नहीं आया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ”ऐसा पैटर्न है कि दक्षिण भारत में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद उत्तर भारत में भी मामले बढ़ जाते हैं.”
Covid Case: 599 टेस्ट कराएं गए
स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने जानकारी देते हुए कहा कि लेटेस्ट स्वास्थ्य रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में 599 परीक्षण किए गए, जिनमें से 10 नमूने पॉजिटिव पाए गए। उन्होंने जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि वर्तमान में, केवल छह कोविड -19 पॉजिटिव मरीज दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती हैं, और अधिकांश मामले हल्के हैं।
Covid Case: सावधानी बरतने पर दिया जोर
कोविड के नए वेरिएंट को लेकर उन्होंने नागरिकों से घबराने की नहीं बल्कि सावधानी बरतने पर जोर दिया। मंत्री भारद्वाज ने कठोर परीक्षण और निगरानी प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा, “आरटीपीसीआर परीक्षण में आने वाले सभी सकारात्मक मामले, हम उन नमूनों को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज रहे हैं।
ये भी पढ़ें- NITI आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया बने 16वें Finance Commission के अध्यक्ष