बड़ी ख़बर

सांसद निशिकांत दुबे बोले – ‘योगी आदित्यनाथ आज मुख्यमंत्री हैं और 20 – 25 साल दिल्ली की जगह खाली नहीं…’

Nishikant Dubey on Yogi : निशिकांत दुबे ने सीएम योगी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने एक पॉडकास्ट में कहा कि योगी आदित्यनाथ आज मुख्यमंत्री हैं और दिल्ली की जगह खाली नहीं. 20 – 25 साल बाद क्या सिचुएशन होगी, किसी को कुछ नहीं पता है? 20 साल राजनीति में बहुत बड़ी चीज होती है. तो इसीलिए उस तरह के कोई प्रश्न ना किसी के मन में है ना किसी के मन में होने चाहिए.

निशिकांत दुबे ने कहा कि वर्ष 2017 में जब योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री बने तो उनके नाम पर उत्तर प्रदेश में लोगों ने वोट नहीं किया. वोट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर दिया. आज भी जनता पीएम मोदी को ही वोट करती है.

सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि यदि उत्तर प्रदेश में आज भी भारतीय जनता पार्टी ने यदि सबसे भारी विजय हासिल की. 2014 के लोकसभा चुनाव में उस वक्त वो (गृह मंत्री अमित शाह) इंचार्ज थे. हमारी पार्टी ऐसी है कि उसमें टैलेंट की कोई कमी नहीं है. सभी लोग टैलेंटेड हैं. मैं केवल इतना ही कह सकता हूं कि जब तक पीएम मोदी जिंदा हैं, भारतीय जनता पार्टी को उनकी आवश्यकता है.

भाजपा इतनी बड़ी पॉलिटिकल पार्टी बनी

उन्होंने कहा कि गृह मंत्री कितने पसंदीदा हैं, उसकी कल्पना नहीं है. अमित शाह ने 370,  35 ए, नक्सलवाद उन्होंने खत्म किया. भारतीय जनता पार्टी इतनी बड़ी पॉलिटिकल पार्टी बनी है. 11 करोड़ लोगों की पॉलिटिकल पार्टी बनी. इसका सारा श्रेय उस वक्त के हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष को जाता है. 

दुबे ने कहा कि पसंद तो कई एक लोग आ रहे हैं. पसंद तो हिमंत बिस्व सरमा (मुख्यमंत्री असम) भी आ रहे हैं. पसंद तो देवेंद्र फडणवीस (सीएम, महाराष्ट्र) भी आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें : मोदी सरकार की कैबिनेट बैठक में लिए गए कई अहम फैसले, अश्विनी वैष्णव ने दी जानकारी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button