कोरोना के नए वेरिएंट मचा सकते हैं तबाही, WHO के वैज्ञानिकों ने दी बड़ी चेतावनी

Share

दुनिया में एक बार फिर कोरोना अपने पैर तेजी से पसार रहा है। ये कोई कही सुनी बीतें नहीं हैं बल्कि WHO के वैज्ञानिकों की रिपोर्ट में इन बातों का जिक्र किया गया है। इतना ही नहीं WHO के मुख्य वैज्ञानिक ने चेतावनी देते हुए कहा है कि कोविड-19 की नई लहरों के लिए तैयार रहें। ऐसे संकेत लगातार मिल रहे हैं कि ओमीक्रॉन के सब वैरिएंट- बीए.4 और बीए.5 टीका लगवा चुके लोगों को भी संक्रमित कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार का बड़ा ऐलान, 15 अगस्त को UP में नहीं रहेगा सरकारी अवकाश, जानिए खास वजह

स्वामीनाथन ने गुरुवार को ट्वीट कर लिखा कि ‘हमें कोविड-19 की नई लहरों के लिए तैयार रहना चाहिए। वायरस का हर एक वैरिएंट प्रतिरक्षा को कमजोर करने वाला होगा। ज्यादा लोगों के संक्रमित होने से बीमारों और अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या भी बढ़ेगी। उन्होंने ये भी लिखा कि सभी देशों के पास आंकड़ों के आधार पर उभरते हालात से निपटने की योजना होना भी जरूरी है।

विश्व स्तर पर मृत्यु दर बढ़ना चिंता का विषय

आपको बता दें कि स्वामीनाथन ने यह बात मशहूर वैज्ञानिक फिलिप शेलेकंस के ट्वीट  के जबाव में कही थी। शेलेकंस ने कहा, कि ‘हम कोविड-19 की मृत्यु दर में वैश्विक स्तर पर लगातार बदलाव को देख रहें हैं। महीनों तक मृत्यु दर में कमी आने के बाद, यह फिर से बढ़ने लगी है। उन्होंने दुनिया को आगाह करते हुए ये भी कहा है कि ये लोगों की कोरोना के प्रति सजगता का कम होने का नतीजा है। इसके साथ ही पूरी दुनिया में टीकाकरण भी कोरोना का काम सुस्त बढ़ते प्रकोप के लिए जिम्मेदार है।

अमीर देशों मे संक्रमण का ज्यादा है असर

शेलेकंस के मुताबिक ये संक्रमण गरीब देशों की बजाय अमीर देशों को ज्यादा चपेट में ले रहा है। उन्होंने अपने एक लेख में इस बात का उल्लेख किया है। ‘ शेलेकंस ने कहा कि वैश्विक मृत्यु दर के मामले में अमेरिका और ब्राजील सबसे आगे है।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्षी उम्मीदवार ‘यशवंत सिन्हा’ का समर्थन करेगी ‘AAP’