Nepal Plane Crash:  रेस्क्यू ऑपरेशन टीम मौके पर क्रैश साइट पर पहुंची, इक्विपमेंट की मिली कमी

Share

नेपाल में बीतें रविवार को yati Airline का प्लेन क्रैश हो गया था। हादसे में 70 लोगों की मौत हो गई। अब भी 2 लोग लापता हैं। इसे नेपाल की सबसे बुरी हवाई घटनाओं में से एक कहा जा रहा है।

आपको बता दें कि नेपाल में पहला विमान क्रैश 1955 में हुआ था। इसके बाद से अब तक 104 विमान हादसे हो चुके हैं। जिसमें 914 लोगों की मौत हो चुकी है। पोखरा में हुआ विमान हादसा नेपाल का तीसरा सबसे बड़ा हादसा बताया जा रहा है। इसे पहले पिछले साल 2022 में टारा एयरक्रफ्ट मुस्तांग में क्रैश हुआ था।

इस घटना के बाद ये साफ है, कि नेपाल में रेस्क्यू संसाधनों की भारी कमी हैं। रेस्क्यू टीमों के पास फा़यर ब्रिगेड, वाटर सोर्स और अन्य आवश्यक इक्विपमेंट नहीं थे। इससे ये भी दिख रहा है, कि आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए भी देश के पास संसाधनों की कमी हैं।

हादसा होने के 10 मिनट बाद ही सुरक्षाबल घटनास्थल पर पहुचँ गया था, लेकिन  उनको इक्विपमेंट की भारी कमी का सामना करना पड़ा। येति एयरलाइंस का ये विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था जिसमें 68 यात्री और 4 क्रू मेम्बर थे। इस घटना में अब तक 70 लोगों की मौत हो चुकी है और 2 लोग अब भी लापता हैं।