बड़ी ख़बर

Neha Singh Rathore: यूपी में का बा पार्ट-2 पर गायिका नेहा सिंह राठौर, पुलिस ने थमाया नोटिस

यूपी की पुलिस ने लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को नोटिस भेजा है। ये नोटिस नेहा को उनके गाने यूपी में का बा पार्ट-2 को लेकर भेजा गया है। नेहा सिंह राठौर ने वीडियो शेयर कर पुलिस के नोटिस की जानकारी दी है। इसमें यूपी पुलिस ने नेहा से उनके गाने को लेकर सात सवाल पूछे हैं, जिनका जवाब तीन दिनों के अंदर देने को कहा गया है। नोटिस में कहा गया है कि उनका गाना समाज में रंजिश फैलाने वाला है।

आपको बता दें कि बिहार की रहने वाली लोकगायिका नेहा सिंह राठौर अपने गाने रिकॉर्ड करके यू-ट्यूब और फेसबुक पर रिलीज करती है। अब नेहा ने यूपी में का बा की सीजन-2 रिलीज किया है। नेहा के इस गाने में कानपुर देहात कांड को लेकर तंज कसा गया था।

इस मामले में कानपुर देहात की अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार रात उनके घर पर 160 सीआरपीसी की नोटिस दी है। इसमें कहा गया है कि विभिन्न ट्वीट व मौखिक माध्यम से शिकायत मिली है कि नेहा सिंह राठौर का ये गाना समाज में वैमनस्यता फैला रहा है। ये पहली बार नहीं है

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 से पहले नेहा सिंह राठौर के गाने यूपी में का बा ने जमकर हंगामा मचाया था. सोशल मीडिया से लेकर वोटरों की जुबान तक, ये गाना छाया रहा. इतना ही नहीं, बीजेपी सांसद रवि किशन ने तो बकायदा इसके जवाब में ‘यूपी में सब बा’ गाना गया.

अब नेहा सिंह राठौर ने यूपी में का बा का सीजन 2 रिलीज किया है जिस पर उन्हें नोटिस मिल गया है। नोटिस में कहा गया है कि अगर तीन दिनों के अंदर उन्होंने जवाब नहीं दिया तो उनके खिलाफ कानून की सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button