Advertisement

Pakistani ISI Agent: कौन है पाक ISI एजेंट सत्येंद्र सिवाल? जो 4 साल से कर रहा था भारत की जासूसी

Who is Pak ISI agent scientist Siwal? Which Indian spy was doing for 4 years

Who is Pak ISI agent scientist Siwal? Which Indian spy was doing for 4 years

Share

Pakistani ISI Agent:

Advertisement

उत्तर प्रदेश पुलिस ने मेरठ से पाकिस्तानी आईएसआई एजेंट को गिरफ्तार किया है। एजेंट का नाम सत्येंद्र सिवाल है। सत्येन्द्र चार साल से मास्को, रूस की राजधानी में भारतीय दूतावास (Pakistani ISI Agent) में काम कर रहा था। हालाँकि, वह मेरठ में छिपा हुआ था। उत्तर प्रदेश आतंकवादी निरोधक दस्ता (UP ATS) ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार किया। वर्तमान में पुलिस उससे पूछताछ (Pakistani ISI Agent) कर और अधिक जांच कर रही है। अब तक की जांच के अनुसार, सत्येंद्र सिवाल हापुड़ का निवासी है। उसके पास से आधार कार्ड और दो मोबाइल बरामद हुए हैं।

Advertisement

You May Also Like

फोन सर्विलांस और निगरानी की गई

जानकारी के अनुसार सत्येंद्र हापुड के शाहमहीउद्दीनपुर गांव का रहने वाला है। यहीं रहते हुए वह आईएसआई के संपर्क में था। इस बात का पता जब UP ATS को चला तो उसके फोन को सर्विलांस पर रखा गया। लंबे समय उसकी हरकतों पर नजर रखी गई। कन्फर्म होने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया है। पहले तो वह पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा था। लेकिन सख्ती से पूछताछ में वह टूट गया। उसने अपना गुनाह कबूल किया। वह भारत में रहते हुए ही पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में आया था।

कई खुफिया जानकारी कर चुका है लीक

UP ATS के अनुसार वह साल 2021 से रूस की राजधानी में मास्को में काम कर रहा है। वह मास्को की भारतीय दूतावास में इंडिया बेस्ट सिक्योरिटी असिस्टेंट के पद पर काम कर रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार वह अब तक रक्षा मंत्रालय और केंद्र सरकार से जुड़ी कई जानकारी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई तक पहुंचा चुका है। अब पुलिस सत्येंद्र से पूछताछ कर उसके संपर्क में आए लोगों की लिस्ट तैयार कर रही है। उसने अभी तक किस स्तर पर और क्या सूचनाएं लीक की इसका भी पता लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- Video: मसीहा बने सैनिक, बचाई मां-बच्चे की जान, वीडियो हुआ वायरल

Hindi Khabar App – देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *