Tamil Nadu: 99 किलो ड्रग्स नाव से तमिलनाडु तट पर बरामद, कीमत 108 करोड़ रुपए

Share

Tamil Nadu: 99 किलो हशीश ड्रग्स एक साधारण सी नाव से तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मंडपम तट के पास बरामद हुए हैं। इसकी बताई गई कीमत 108 करोड़ रुपए है। इस नाव को चेन्नई जोनल यूनिट, इंडियन कोस्ट गार्ड मंडपम और डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने मिलकर पकड़ा।

यह जहाज श्रीलंका की ओर चला गया था। अधिकारियों को पता चला कि भारत से ड्रग्स मंडपम समुद्र तट के पास श्रीलंका भेजे जा रहे थे। इसके बाद 4 और 5 मार्च की रात को अधिकारियों ने तट पर निगरानी की और ये ड्रग्स बरामद किए।

Tamil Nadu: नाव पर सवार तीन व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस और कोस्ट गार्ड ने गहरे समंदर में सर्विलांस करते समय एक नाव को श्रीलंका की ओर जाते देखा और उसे लंबे समय तक पीछा किया, एक अधिकारी ने बताया।

नाव को गिरफ्तार करने के बाद अधिकारियों ने पांच बोरी ड्रग्स छिपे हुए पाए। मंडपम के कोस्ट गार्ड स्टेशन पर ड्रग्स और नाव पर सवार तीन लोगों को आगे की जांच के लिए लाया गया। नाव सवारों ने बताया कि पंबन कोस्टल क्षेत्र में एक व्यक्ति ने उन्हें ड्रग्स से भरे बैग दिए थे और श्रीलंका में किसी अनजान व्यक्ति को देने को कहा था।

इसके बाद DRI ने पंबन इलाके से उस व्यक्ति को हिरासत में लिया। उससे पूछताछ में पता चला कि तटीय रास्ते से भारत से श्रीलंका ड्रग्स की ट्रैफिकिंग के धंधे का यह शख्स मुखिया है। जांच में सामने आया कि श्रीलंका पहुंचाने के लिए यह ड्रग्स देश के अलग-अलग हिस्सों से लाई गई थी।

गुजरात ATS, नेवी और सेंट्रल एजेंसी ने मिलकर मंगलवार को अरब सागर में भारतीय सीमा पर 3300 किलो ड्रग्स पकड़े। इसकी कीमत लगभग दो हजार करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान है। टीम ने पांच विदेशी ड्रग्स पैडलर्स को भी गिरफ्तार किया है। पैडलर्स के ईरानी या पाकिस्तानी होने की आशंका है।

यह भी पढ़ें: Fatehpur: पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवक को मारी गयी गोली

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”