Advertisement

San Francisco में राहुल गांधी- ‘ब्रह्मांड में क्या चल रहा है मोदी जी भगवान को समझा सकते हैं’  

Rahul Gandhi in San Francisco

Rahul Gandhi in San Francisco

Share
Advertisement

Rahul Gandhi in San Francisco: कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को अमेरिका के दौरे पर पहुंचे। यहां सैन फ्रांसिस्को में उन्होंने भारतीयों से मुलाकात की और उन्हें संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि कुछ महीने पहले कन्याकुमारी से कश्मीर तक यात्रा की थी। मैं भी यात्रा कर रहा था। हमने देखा था कि भारत में राजनीति के जो सामान्य टूल थे। जैसे जनसभा करना,लोगो से बातचीत रैली  अब ये काम नहीं कर रहे हैं। हमें राजनीति के लिए जिन संसाधनों की जरूरत पड़ती है, उन्हें बीजेपी और आरएसएस नियंत्रित कर रहे हैं। लोगों को धमकी दी जा रही है। एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसे में हमे लगा कि कहीं न कहीं भारत में अब राजनीति करना आसान नहीं रह गया। ऐसे में हमने यात्रा करने का फैसला किया।

Advertisement

राहुल गांधी ने कहा दुनिया इतनी बड़ी है कि कोई व्यक्ति यह नहीं सोच सकता कि वह सबके बारे में सबकुछ जानता है। यह एक बीमारी की तरहा है कि भारत में कुछ लोग ऐसे हैं, जो सोचते है कि वे सबकुछ जानते हैं। मुझे लगता है कि भगवान से ज्यादा जानते हैं। वे भगवान के सामने बैठकर उन्हें भी समझा सकते हैं कि क्या चल रहा है, पीएम मोदी भी उनमें से एक हैं।

Rahul Gandh ने पीएम मोदी पर कसा तंज

राहुल गांधी ने कहा मुझे लगता हैं कि पीएम मोदी से कहा जाए कि वे भगवान के सामने बैठ जाएं, तो वे भगवान को समझाने लगेंगे कि ब्रह्मांड में क्या चल रहा है। भगवान भी भ्रमित हो जाएंगे कि उन्होंने क्या बनाया है। भारत में यही चल रहा है। भारत में कुछ लोग ऐसे हैं, जो सबकुछ जानते है। जब वे वैज्ञानिक के पास जाते हैं, तो उन्हें विज्ञान के बारे में बताते हैं, जब वे इतिहासकार के पास जाते हैं, तो उन्हें इतिहास के बारे में बताते हैं। लेकिन सही बात ये है कि उन्हें कुछ समझ नहीं आता। क्योंकि अगर आप किसी को सुनना नहीं चाहते तो आप उसके बारे में कुछ नहीं जान सकते।

ये भी पढ़े:CM केजरीवाल कल Sitaram Yechury से करेंगे मुलाकात, अध्यादेश के खिलाफ मांगेंगे समर्थन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें