PM Modi के त्रिशूल उठाते ही हर-हर महादेव से गूंज उठी काशी, 11 बजे जाएंगे आजमगढ़

Share

PM Modi: शनिवार (9 मार्च) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी पहुंचे। वह वाराणसी लोकसभा सीट से बीजेपी द्वारा तीसरी बार चुनाव जीतने के बाद पहली बार वहाँ गए। इस दौरान उन्होंने वाराणसी के प्रसिद्ध श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की और एक रोड शो भी किया। मंदिर के बाहर प्रधानमंत्री मोदी को त्रिशूल उठाते हुए भी देखा गया। इस दौरान लोगों ने “हर-हर महादेव” के नारे भी लगाए।

PM मोदी ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें मंदिर के भीतर पूजा करते हुए उन्हें देखा जा सकता है। वीडियो में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी दिखाई देते हैं। PM मोदी ने कहा, ‘वाराणसी के भव्य-दिव्य श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने से मन को हमेशा अद्भुत संतोष मिलता है। आज यहां बाबा विश्वनाथ से देश भर के अपने परिवारजनों के सुख-सौभाग्य और स्वास्थ्य की कामना की। हर एक देवता’

यह भी पढ़ें: Rajasthan: फिर होगी पेट्रोल-डीजल के लिए मारामारी, 2 दिन तक नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”

अन्य खबरें