Advertisement

संसद भवन की सुरक्षा का जिम्मा CISF को दिया जा सकता है

Parliament Security to CISF
Share
Advertisement

Parliament Security to CISF: संसद में हुई सुरक्षा चूक पर घिरी सरकार ने अब सुरक्षा का जिम्मा CISF कौ सौंपने का फेसला कर लिया है. केंद्र सरकार ने संसद भवन परिसर की ‘विस्तृत’ सुरक्षा को अब केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को सौंपने का निर्णय लिया है.

Advertisement

सुरक्षा चूक के बाद लिया गया फैसला

सरकार का ये निर्णय ऐसे समय में आया है जब 13 दिसंबर को संसद भवन में कुछ लोगों ने अंदर और बाहर हंगामा किया था. कुछ युवा लोग विजिटर पास लेकर सदन में घुस आए थे. ये विजिटर पास उन्हें बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा ने दिलाया था.

Parliament Security to CISF: नई, पुरानी दोनों संसद की सुरक्षा का जिम्मा CISF को

गौरतलब है कि इस घटना के बाद संसद की सुरक्षा को लेकर विपक्षी पार्टियां सरकार से जवाब मांग रही हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि सीआईएसएफ़ को नई और पुरानी संसद परिसर, दोनों का नियंत्रण दिया जाएगा.

सीआईएसएफ़ कर्मी यहां हवाई अड्डे वाली व्यवस्था की तरह की संसद की रक्षा करेंगे. यहां अब हाथ से इस्तेमाल होने वाले डिटेक्टर्स के जरिए लोगों को सिक्योरिटी चेक किया जाएगा. वहीं, सामानों की जांच एक्स-रे मशीन से की जाएगी और यहां तक कि जूतों, भारी जैकेट और बेल्ट को भी एक ट्रे में लेकर स्कैनर में डाला जाएगा.

इससे पहले जांच दिल्ली पुलिस के कर्मी करते थे.

ये भी पढ़ें: ‘चिंता मत करो..,इससे पहले आप सब भी हो जाएंगे सस्पेंड’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें