Advertisement

Janjgir–Champa: कांग्रेस मंत्री के बेटे की शादी समारोह में हुई फायरिंग, होगी कार्रवाई   

Janjgir–Champa News

Janjgir–Champa News

Share
Advertisement

Janjgir–Champa:  जांजगीर-चांपा जिले के कांग्रेस नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह के बेटे की शादी के बाद आयोजित आशीर्वाद समारोह में ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग हुई जिस पर कार्रवाई की गई है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह की लाइसेंसी पिस्टल और 30 नग जिंदा कारतूस को जब्त कर लिया गया। बता दें कि 12 फरवरी को ग्राम रसौटा में आशीर्वाद समारोह का आयोजन हुआ था। इस समारोह में राघवेंद्र के बेटे शांतनु प्रताप सिंह की लाइसेंसी पिस्टल 0.32 बोर से 3 बार हवा में फायरिंग की गई थी।  जिसमें से 2 नग खाली कारतूस का खोखा बरामद किया गया है। साथ ही आपकों बता दें कि  47 जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है।

Advertisement

फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल Janjgir–Champa

इस मामले में दोनों पिता-पुत्र के पिस्टल लाइसेंस को खारिज करने के लिए एसपी ने कलेक्टर को आवेदन भी भेजा है। इस मामले से जुड़ी  वीडियो की और बारीकी से जांच हो इस लिए एक्सपर्ट को भेजी जाने की बात कही है। इस पूरे मामले में एएसपी अनिल कुमार सोनी ने बताया कि शादी के फग्शन में  महिला और पुरुषों ने जमकर हर्ष फायरिंग की है। इसका पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। जब मामले की जानकारी एसपी विजय अग्रवाल को हुई, तो उन्होंने कार्रवाई करने के लिए पामगढ़ थाना प्रभारी सनत कुमार को निर्देशित किया था।

क्या है पूरा मामला

जांजगीर-चांपा जिले में कांग्रेस नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह के बेटे की शादी के बाद आयोजित आशीर्वाद समारोह में दूल्हा-दुल्हन समेंत रिश्तेदारों तक ने ताबड़तोड़  हर्ष फायरिंग कर डाली। सभी ने पिस्टल से आसमान में कई बार  गोलियां चलाईं थी।  गोलिया चलाते हुए बकायदा इसका वीडियों भी सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया। इस मामलें पर एसपी ने कार्रवाई की बात कही। हर्ष फायरिंग और हवाई फायरिंग, दोनों ही कानूनी तौर पर अमान्‍य हैं। गृह मंत्रालय ने प्रस्ताव पर हर्ष फायरिंग के दोषियों के लिए 2 साल की सजा और 1 लाख तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: इस देश को मिला है FIFA Club World Cup 2023 की मेजबानी का काम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *