Advertisement

Bharat Bandh Farmer Protest: किसानों का आज भारत बंद का ऐलान, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

Farmers Protest: skm released guidelines
Share
Advertisement

Bharat Bandh Farmer Protest: किसान आज 16 फरवरी को भारत बंद का आह्वान कर रहे हैं। इसके बावजूद, संयुक्त किसान और किसान मजदूर मोर्चा ने बंद कर दिया है। इसका असर पूरे देश में देखा जा सकता है, लेकिन दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्रों पर सबसे अधिक हो सकता है। इसके परिणामस्वरूप पुलिस ने अपनी सख्ती बढ़ा दी है। दिल्ली में सीआरपीसी की धारा 144 पहले से ही लागू है, लेकिन नोएडा में इसे लागू किया गया है। नोएडा पुलिस ने भी ट्रैफिक एडवाइजरी जारी किया है।

Advertisement

आज मेट्रो का अधिक से अधिक उपयोग करने की अपील की गई है। आज दिल्ली-गौतमबुद्धनगर सीमा से गुजरने वाले ग्रेटर नोएडा और गौतमबुद्धनगर के सभी बॉर्डरों पर बैरियर लगाए जाएंगे और दिल्ली और गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा सघन चैकिंग की जाएगी। जिससे दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर अधिक ट्रैफिक का दबाव हो सकता है। इस परिस्थिति में, कुछ मार्गों में बदलाव देख सकते हैं।

Bharat Bandh Farmer Protest: ये है एडवाइजरी

130 मीटर रोड से डिपो गोलचक्कर होकर परीचौक की ओर जाने वाले वाहन सुपरटेक गोलचक्कर से होण्डा सीएल चौक से पी-03 गोलचक्कर, आईएफएस विला गोलचक्कर होकर गंतव्य को जा सकेगा.

सूरजपुर से परीचौक की ओर जाने वाले वाहन एलजी गोलचक्कर से नॉलेज पार्क होकर एक्सपोमार्ट गोलचक्कर से गंतव्य को जा सकेगा.

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से परीचौक होकर जाने वाले वाहन हिन्डन कट/गलगोटिया कट से नॉलेज पार्क/एक्सपोमार्ट गोलचक्कर से गंतव्य को जा सकेगा.

कासना से परीचौक होकर सूरजपुर की ओर जाने वाले वाहन होण्डा सीएल चौक से सुपरटेक गोलचक्कर होकर 130 मीटर रोड से होते हुए गंतव्य को जा सकेगा.

चिल्ला बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन सैक्टर 14ए फ्लाई ओवर से गोलचक्कर चौक सैक्टर 15 होकर संदीप पेपर मिल चौक, झुण्डपुरा चौक से गंतव्य को जा सकेगा.

डीएनडी बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन फिल्मसिटी फ्लाई ओवर से सैक्टर 18 होकर एलीवेटेड का प्रयोग कर गंतव्य को जा सकेगा.

कालिन्दी बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन महामाया फ्लाई ओवर से सैक्टर 37 होकर गंतव्य को जा सकेगा.

यमुना एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर दिल्ली जाने वाला यातायात जेवर टोल से खुर्जा की ओर उतरकर जहांगीरपुर होकर गंतव्य को जा सकेगा.

पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से उतरकर सिरसा, परीचौक होकर दिल्ली जाने वाला यातायात सिरसा पर न उतरकर दादरी, डासना होकर गंतव्य को जा सकेगा.

आपातकालीन वाहनों को डायवर्जन के दौरान सुरक्षित गंतव्य की ओर भेजा जायेगा.

वहीं, पंजाब-हरियाणा से जुड़े बॉर्डर आज भी सील रहेंगे. जिसमें सिंघु, टिकरी बॉर्डर शामिल हैं.

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए

ये भी पढ़े: Budget 2024 Update: टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं, रक्षा खर्च में 11.1% की बढ़ोतरी, कुछ ऐसा रहा अतंरिम बजट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *