Punjab चुनाव को लेकर नड्डा की घोषणा, 65 सीटों पर लड़ेगी BJP, कैप्टन के खाते में गई ईतनी सीटें, जानिए

Share

पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections 2022) के लिए बीजेपी ने सीटों के बंटवारे का ऐलान कर दिया है. सोमवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने पंजाब में NDA गठबंधन का ऐलान कर दिया. जिसमें BJP, पंजाब लोक कांग्रेस (PLC) और संयुक्त अकाली दल-ढिंढसा शामिल हैं.

बीजेपी 65, पंजाब लोक कांग्रेस 37 और संयुक्त अकाली दल 15 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, हम सब मिलकर पंजाब विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी 65 सीटों पर, पंजाब लोक कांग्रेस 37 सीटों पर और 15 सीटों पर संयुक्त अकाली दल-ढिंढसा चुनाव लड़ेंगी.

पंजाब देश की सुरक्षा से जुड़ा प्रदेश- नड्डा

नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत करते हुए जेपी नड्डा ने कहा, हमारे लिए पंजाब एक बॉर्डर स्टेट है, यह देश की सुरक्षा से जुड़ा प्रदेश है. सरकार बदलना ही नहीं बल्कि यह चुनाव आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित करने के लिए भी है. हम गुरु गोविंद सिंह, गुरु तेग बहादुर के बलिदन को नहीं भूल सकते है.

बीजेपी अध्यक्ष का कहना है कि पंजाब ने देश को बहुत कुछ दिया है, आज पंजाब को विशेष अटेंशन की जरूरत है. जो काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिख भाइयों के लिए किया है वो गर्व का विषय है. केन्द्र सरकार पंजाब के विकास के लिए प्रतिबद्ध है.

सिख दंगों के दोषियों को जेल भेजा

नड्डा का कहना है कि सिख दंगों के मामले में पीएम ने दोषियों को जेल भेजने का काम किया है. अगर राज्य में बीजेपी की सत्ता आती है तो सरकार सभी माफियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी. पंजाब में रेत खनन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाएगा.

अन्य खबरें