Muzaffarnagar : कलयुग का श्रवण कुमार, कंधों पर माता-पिता को ले गया हरिद्वार

Muzaffarnagar News
Muzaffarnagar News : अक्सर आपने ख़बरों में कलयुगी बेटा, पिता और मां आदि सुने और पढ़े होंगे. इन सबके बारे में जानकर आपने दिल में भी निगेटिव फीलिंग ही आती होगी लेकिन हम आपको जिस शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं वो है तो कलियुग का ही लेकिन उसके बारे में जानकर आपको निगेटिव फीलिंग नहीं आएगी. बल्कि आपको प्रेरणा मिलेगी. आपको जानकर गर्व होगा कि आज भी देश में ऐसे लोग हैं. हम बात कर रहे हैं कलयुग के श्रवण कुमार की. इनका नाम है बिट्टू गुर्जर.
बिट्टू गुर्जर ने वो किया जो कभी श्रवण कुमार ने किया था. उन्होंने अपने मां-बाप को कंधों पर तीर्थ करवाया वो अपने घर से हरिद्वार तक की इस पैदल यात्रा में वो अपने कंधों पर माता-पिता को तीर्थ करवाते हुए मां गंगा से जल लेकर आए और भगवान शिव का अभिषेक किया.
बिट्टू से जब पूछा गया कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया क्या इसके पीछे कोई विशेष मंतव्य था उन्होंने कहा कि मेरी इच्छा थी कि एक बार अपने कंधों पर मां-बाप को तीर्थ करवाऊं. मैं लोगों से भी यही कहना चाहूंगा कि अगर वो अपने माता-पिता को तीर्थ न भी करवा सकें तो उनकी सेवा अवश्य करें. उन्होंने कहा कि इस बात की प्रेरणा उन्हें श्रवण कुमार से ही मिली. उनका गांव मेरठ जनपद में पड़ता है. उनके माता- पिता राजेश देवी व रणवीर कहते हैं कि भगवान ऐसा बेटा सभी के घर मे पैदा करे. उन जैसा बेटा हर किसी के घर में पैदा होना चाहिए. उन्हें बहुत अच्छा लगा रहा है कि उनका बेटा उन्हें अपने कंधों पर ले जा रहा है.
रिपोर्ट : अरविंद चौधरी, संवाददाता, मुजफ्फरनगर, उत्तरप्रदेश
यह भी पढ़ें : चोरी की अजीबो-गरीब घटना : वो पुलिस की वर्दी पहन साइकिल पर सवार होकर साइकिल चुराने आया
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप