Muzaffarnagar: असामाजिक तत्वों ने तोड़ी भगवान की मूर्ति, पुलिस ने स्थिति को संभाला

Share

Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में असामाजिक तत्वों के द्वारा थाना शाहपुर क्षेत्र के गांव दिनकरपुर में मंदिर में विराजमान भगवान श्री राम की मूर्ति खंडित कर दी गई है l सुबह पूजा करने जब लोग मंदिर में गए तो भगवान श्री राम की मूर्ति को खंडित देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गए घटना की सूचना गांव में आग की तरफ फैल गई देखते ही देखते ग्रामीण का जमावड़ा मंदिर पर लग गयाl

Muzaffarnagar: घटना की जानकारी पुलिस को दी गई

बता दें घटना की जानकारी पुलिस को दी गई तो घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष शाहपुर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा बूझकर शांत किया और स्थिति को काबू में किया वहीं पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए l

Muzaffarnagar: एसएसपी ने क्या कहा?

इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि किसी असामाजिक तत्व के द्वारा भगवान श्री राम की मूर्ति को खंडित किया गया है। पुलिस बल मौके पर हैl फॉरेंसिक टीम भी मौके पर भेज दी गई है। ताकि घटना की वास्तविक स्थिति का सही पता चल सके और घटना के असली आरोपी को कठोर सजा दिलाई जा सके गांव में स्थिति सामान्य है।

(मुजफ्फरनगर से अरविंद चौधरी की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Haryana: रामलीला मंचन के दौरान ‘श्रीराम’ के चरणों में ‘भगवान हनुमान’ ने त्यागा शरीर

Follow Us On : https://twitter.com/HindiKhabar