Advertisement

Banka: अजीत मंडल हत्याकांड में पुलिस का खुलासा…ऐसे हुई थी मौत

Murder case Reveled

घटना की जानकारी देती पुलिस।

Share
Advertisement

Murder case Reveled: बांका के मनसरपुर गांव के अजीत मंडल हत्याकांड मामले में पुलिस की प्रारंभिक जांच में नया मोड़ आ गया है। अजीत मंडल की मौत उसके कमर में रखे देशी कट्टा से फायर होने से हुई है। पुलिस ने घटना के आरोपी मनसरपुर गांव के ही सूरज मंडल एवं अंकित मंडल को देशी कट्टा एवं खोखा के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इसकी जानकारी एसडीपीओ विपिन बिहारी ने थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में दी।

Advertisement

Murder case Reveled: छठ घाट पर हुई थी मारपीट

बताया कि रविवार की देर रात अजीत मंडल की छोटी मनसरपुर के तीनघरिया टोला के करका कुमार, छैला बिहारी के साथ छठ घाट पर मारपीट हुई थी। जिस पर अजीत मंडल अपने दोस्त सूरज मंडल एवं रिश्ते में चाचा अंकित मंडल के साथ तीनघरिया टोला के समीप गया। जहां एक बार फिर दोनों पक्ष के बीच मारपीट हो गई। जिसमें अजीत मंडल जख्मी हो गया।

Murder case Reveled: कमर में रखा देशी कट्टा अचानक हुआ था फायर

एसडीपीओ ने बताया कि इसी दौरान अजीत मंडल के कमर में रखे देशी कट्टे से अचानक फायर हो गया। जिससे अजीत मंडल की जांघ जख्मी हो गई। अजीत को इलाज के लिए भागलपुर ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। बताया कि सूरज मंडल एवं अंकित मंडल ने पूछताछ में घटना को स्वीकार किया है। गिरफ्तार आरोपित की निशानदेही पर सूरज मंडल के घर से अजीत मंडल का देशी कट्टा एवं खोखा बरामद कर लिया है।

Murder case Reveled: फेसबुक पर भी अवैध हथियार के साथ वीडियो

बताया कि मृतक अजीत मंडल के फेसबुक पर अवैध हथियार से फायर करते एवं लहराते हुए वीडियो भी वायरल हैं। जो गांव के लोगों ने ही उपलब्ध कराए हैं। घटना को लेकर एसपी डॉ. सत्यप्रकाश के निर्देश पर एसडीपीओ विपिन बिहारी एवं थानाध्यक्ष विनोद कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। पुलिस ने महज चार-पांच घंटे में हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया।

Murder case Reveled: मृतक के स्वजन ने भी दिया फर्दबयान

एसडीपीओ ने कहा कि घटना को लेकर थानाध्यक्ष विनोद के लिखित आवेदन पर आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर लिया गया है। मृतक के स्वजन द्वारा भागलपुर के बरारी थाने में भी फर्दबयान दिया गया है। जिसमें गांव के लगभग दस लोगों को आरोपित किया गया है। बरारी से फर्दबयान आने पर थाना में केस दर्ज किया जाएगा। जांच की जाएगी।

रिपोर्ट: दीपक कुमार सिंह, संवाददाता, बांका, बिहार

ये भी पढ़ें: Fulwari Sharif: सूर्य को अर्घ्य देने पहुंचे दो परिवारों के चिराग बुझे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *