Madhya Pradeshराज्य

MP:कैलाश विजयवर्गीय ने दिया बड़ा बयान, ‘भाजपा में कमलनाथ जैसे नेताओं के लिए दरवाजे बंद’

MP :

मध्य प्रदेश ( MP ) के पूर्व सीएम कमलनाथ का नाम इस समय खूब सुर्खियां बटौर रहा है। सोशल मीडिया पर कमलनाथ और सीएम मोहन यादव की तस्वीर इस समय काफी वायरल हो रही है। जिसे लेकर उनके पार्टी छोड़ने को लेकर काफी अटकले तेज हो चुकी है।  इस बीच मध्य प्रदेश सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ के भाजपा ज्वाइन करने की खबरों के बीच अपने बयान से सभी को चौंका दिया है।

क्या भाजपा में शामिल होंगे पूर्व सीएम कमलनाथ?

पूर्व सीएम कमलनाथ के भाजपा ज्वाइन होने की अटकलों के बीच  नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का एक बयान सामने आया है। जिसमें उनका कहना है कि  मध्य प्रदेश भाजपा में कमलनाथ जैसे नेताओं के लिए दरवाजे बंद हैं. दिल्ली अगर कुछ विचार करता है तो हम कुछ नहीं बोल सकते. मध्यप्र देश में हम लोगों ने निर्णय लिया है कि हम कमलनाथ को भाजपा में नहीं लेंगे. वहीं, विजयवर्गीय ने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि टारगेट एक ही है कि तीसरी बार केंद्र में सरकार बनें. इसके साथ ही उन्होंने आशा व्यक्त की है कि अभी से ज्यादा सीट आएंगी.

यह भी पढ़े: Kamal Nath News: BJP में शामिल होंगे पूर्व CM कमलनाथ!, बेटा भी देगा साथ?

कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलें हुई तेज

कांग्रेस पार्टी का साथ छोड़ बीजेपी में कमलनाथ के ज्वाइन होने को लेकर अटकलें काफी तेज है। ऐसे में सवाल यह सामने आता है कि लोकसभा चुनाव से पहले आखिर ऐसी अटकलें क्यों लग रही है। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस पार्टी ने  मध्य प्रदेश के अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और प्रदश प्रभारी सभी को बदल कर युवाओं के हाथों में कमान सौपते हुए जीतू पटवारी को अध्यक्ष, और उमंग सिंघार को नेता प्रतिपक्ष बना दिया था। पार्टी के इस फैसले के बाद से ही लगातार ऐसा कहा जा रहा है कि कमलनाथ पार्टी से नाराज है।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button