बीजेपी के मोहन यादव के हाथ में होगी मध्यप्रदेश की कमान, बनाए गए सीएम

Mohan Yadav
Mohan Yadav: तीन दिसंबर को विधानसभा चुनावी परिणाम जारी होने के बाद से ही मध्यप्रदेश की जनता मुख्यमंत्री का चेहरा जानने को उत्सुक थी। सोमवार को बीजेपी ने प्रदेश में मुख्यमंत्री पर सस्पेंस खत्म करते हुए मोहन यादव के नाम की घोषणा की है। मोहन यादव मध्यप्रदेश के उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं. मध्यप्रदेश के भोपाल में सोमवार को हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया।
Mohan Yadav: 2013 में पहली बार जीता था विधानसभा चुनाव
2013 में विधानसभा चुनाव जीतने वाले मोहन यादव ने 2018 में जीत का परचम लहराया था। इस बार फिर उन्होंने उज्जैन दक्षिण विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीते। मोहन यादव प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री थे। वह प्रदेश में शिक्षा मंत्री के रूप में कार्य कर रहे थे.
कई नामों की थी चर्चा
चुनाव के बाद से ही बीजेपी में सीएम के चेहरे पर सस्पेंस बना हुआ था। इस क्रम में सबसे ज्यादा चर्चा में शिवराज सिंह चौहान का नाम था। वहीं लोग कैलाश विजयवर्गीय और नरेंद्र सिंह के सीएम बनने की उम्मीद भी जता रहे थे। अब बीजेपी ने इस सस्पेंस से पर्दा उठाते हुए मोहन यादव के नाम की घोषणा की है।

नरेंद्र तोमर बने स्पीकर, जगदीश देवड़ा और राजेश शुक्ला डिप्टी सीएम
वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मोदी के करीबी माने जाने वाले नेता नरेंद्र सिंह तोमर को स्पीकर के रूप में नियुक्त किया गया है। जगदीश देवड़ा और राजेश शुक्ला एमपी में डिप्टी सीएम का पद संभालेंगे।
संघ के करीबी हैं मोहन, शिवराज ने रखा प्रस्ताव
मोहन यादव को संघ का करीबी बताया गया है। वहीं शिवराज सिंह चौहान ने ही मोहन यादव के नाम का प्रस्ताव रखा था। मोहन के नाम का ऐलान होती ही सभी कयासों पर विराम लग गया है। वहीं अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि शिवराज को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। फिलहाल इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। देखना दिलचस्प होगा कि सालों तक एमपी में बीजेपी का प्रमुख चेहरा रहे शिवराज को पार्टी क्या जिम्मेदारी सौंपती है।
ये भी पढ़ें: विश्वगुरु का गौरव प्राप्त करने के लिए अपना लक्ष्य निर्धारित कर रहा भारत : जगदीप धनखड़