मौसम विभाग ने चेन्नई और कांचीपुरम सहित नौ जिलों में 21 नवंबर तक बारिश जारी रहने का लगाया अनुमान, रेड अलर्ट जारी

Share

नई दिल्लीः केरल के दक्षिणी और मध्य (Southern and Central of Kerala) क्षेत्रों में हो रही लगातार तेज बारिश (Heavy rain) की वजह से वहां के जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है।

आपको बता दें कि कल केरल में मूसलाधार बारिश कम होने से लोगों को थोड़ी राहत मिली थी। लेकिन अब फिर मौसम विभाग (weather department) ने वहां भारी बारिश की संभावना जताई है।

बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में बने निम्न दबाव के क्षेत्र को देखते हुए मौसम विभाग ने आज चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और रानीपेट सहित नौ जिलों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।

मालूम हो कि तेज बारिश के चलते एहतियात के तौर पर राज्य के 23 जिलों में सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया है। जबकि कुट्टनाड के कई इलाके जलजमाव से बुरी तरह प्रभावित है।

जानकारी के मुताबिक, सभी जिला प्रशासन को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। मौसम विभाग ने कहा है राज्य में 21 नवंबर तक बारिश जारी रहने का अनुमान है।

अन्य खबरें