Delhi NCR

MCD Mayor Elections: जानें कौन हैं बीजेपी को मेयर चुनाव में हराने वाली शैली ऑबेरॉय?

MCD Mayor Elections: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को घोषणा की कि शैली ओबेरॉय को दिल्ली का नया मेयर चुना गया है। एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि ‘गुंडे’ हार गए और दिल्ली की जनता जीत गई।

उन्होंने ट्वीट किया, “गुंडे हार गए, जनता जीत गई। दिल्ली के नगर निगम को आप का मेयर मिल गया। दिल्ली की जनता और आप के सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई।” उन्होंने कहा कि शैली ओबेरॉय दिल्ली की आप की पहली मेयर होंगी।

MCD Mayor Elections: जानें कौन हैं Shelly Oberoi?

रिपोर्ट्स की मानें तो, शैली ओबेरॉय एक कॉलेज प्रोफेसर हैं। वो दिल्ली यूनिवर्सिटी में विजिटिंग प्रोफेसर हैं। साथ ही बता दें कि वो भारतीय वाणिज्य संघ (Indian Commerce Association) की आजीवन सदस्य भी हैं।

उन्होंने इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय (Indira Gandhi National Open University) से डॉक्टरेट की पढ़ाई पूरी की है। जानकारी के अनुसार, शैली ओबेरॉय एक पीएचडी होलडर है। उन्होंने यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज से पीएचडी पूरी की है।

आपको बता दें कि आप पार्षद शैली ओबेरॉय ने पटेल नगर के वार्ड ईस्ट से एमसीडी का चुनाव जीता है।

यह भी पढ़ें: MCD mayor elections in Delhi: मेयर चुनाव में कितने वोटों से हारी भाजपा, जानें पूरा गणित

Related Articles

Back to top button