Uttar Pradesh

Mathura: सड़क पर दो पक्षों में जमकर मारपीट, मची अफरा तफरी, बचाव में आए लोग भी हुए घायल, पढ़ें पूरा मामला

मथुरा: घटना शहर कोतवाली इलाके के भूतेश्वर चौराहे की है, जहां मामूली किसी बात को लेकर दो पक्षों में आपस में मारपीट हो गई। बीच रोड पर ही दोनों पक्षों में लात घूंसे और ईंट पत्थर एक दूसरे पर फेंकने लगे। सड़क पर अफरातफरी का माहौल बन गया। इतना ही नहीं बचाव में आए दुकानदार भी इस घटना में घायल हो गए।

सड़क पर हो रहे घमासान से अफरा-तफरी का माहौल हो गया, सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। डीएम -एडीएम (DM – SDM) की गाड़ी भी जाम में फस गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जाम को खुलवाया, 7 लोगों को हिरासत में भी ले लिया है। यह सभी लोग घायल हैं, इन्हें मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

बताया जा रहा है कि प्रेमिका की शादी किसी दूसरी जगह तय होने से प्रेमी नाराज था, दूसरे पक्ष को बातचीत के लिए बुलाया, घटना मारपीट में तब्दील हो गई। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है , उपद्रव करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कह रही है।

ये भी पढ़ें: पुलिस ने पकड़ी अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री, एक गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button