Maruti Suzuki Dzire Tour S हुई लॉन्च, जानें कीमत, माइलेज और ये नए फीचर्स

Credits: Google

Share

मारुति सुजुकी ने नया टूर एस (Maruti Suzuki Dzire Tour S) लॉन्च किया है। ये 1.2L K15 C DualJet पेट्रोल इंजन, बेहतर सुरक्षा और सुविधा सुविधाओं के साथ पेश किया गया है। आपको बता दें कि टूर एस सेडान पेट्रोल और CNG दोनों फ़्यूल ऑप्शन में उपलब्ध है।

2023 मारुति टूर एस दो वेरिएंट्स- Tour S STD (O) और Tour S STD (O) CNG में उपलब्ध है। इनकी कीमत क्रमशः 6.51 लाख रुपये और 7.36 लाख रुपये है। आपको बता दें कि गाड़ी एक नए फ्रंट फेशिया और रियर के साथ स्टाइलिश एलईडी टेल-लैंप और सिग्नेचर ‘टूर एस’ बैजिंग के साथ मार्केट में कदम रखेगी। नया मॉडल इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) और ब्रेक असिस्ट, स्पीड लिमिटिंग सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर और कई सुरक्षा सुविधाओं के साथ आता है।

Maruti Suzuki Dzire Tour S इंजन के बारे में पढ़ें

नया टूर एस अब सुजुकी के नए 1.2-लीटर K15C डुअल-जेट, डुअल VVT पेट्रोल इंजन से लैस है। आपको बता दें कि ये इंजन 6000rpm पर 89bhp की पावर और 4,400rpm पर 113Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, CNG मोड में, पावरट्रेन 6,000rpm पर 77bhp और 4300rpm पर 98.5Nm जेनरेट करता है। 

सेडान में टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, मैनुअल एयर कंडीशनिंग, फ्रंट एक्सेसरी सॉकेट, ISOFIX सीट एंकरेज और स्पीड सेंसिटिव डोर लॉकिंग है। इसे तीन रंगों- आर्कटिक व्हाइट (Arctic White), मिडनाइट ब्लैक (Midnight Black) और सिल्की सिल्वर (Silky Silver) में पेश किया गया है।

ये भी पढ़ें: Tata Tiago EV की कीमतें बढ़ीं, भारत में सबसे तेज बुक की गई EV कार बनी