
Mahavir Phogat on Vinesh : पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया इन दिनों चर्चा में हैं. वजह है उनका राजनीतिक पार्टी से जुड़ना. दोनों ने कांग्रेस ज्वॉइन कर ली है. इस बात के कयास काफी समय से लगाए जा रहे थे कि वो कोई भी राजनीतिक दल ज्वॉइन कर सकते हैं लेकिन अब इन चर्चाओं पर विराम लग गया. क्योंकि दोनों ने हाल ही में कांग्रेस पार्टी में सदस्यता ली. अब विनेश के राजनीतिक सफर पर उनके ताऊ और कुश्ती में उनके गुरु महावीर फोगाट का रिएक्शन आया है.
‘अभी एक और ओलंपिक खेल चाहिए’
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महावीर फोगाट ने विनेश को लेकर कहा कि मैं उनके राजनीति में जाने के खिलाफ हूं. मैं चाहता हूं कि उसको अभी एक और ओलंपिक खेलना चाहिए. महावीर फोगाट का यह बयान अब चर्चा में है. दरअसल दोनों पहलवानों ने जब राजनीति ज्वॉइन की तो उनके पहलवानों के समर्थन में जलाए जा रहे आंदोलन पर भी तरह-तरह के सवाल उठने लगे.
जुलाना से लड़ेंगी चुनाव
इस मुद्दे पर बीजेपी नेता बृज भूषण शरण सिंह भी प्रतिक्रिया दी. हालांकि बीजेपी आलाकमान ने बाद में उन्हें इस मुद्दे पर कुछ भी न बोलने को कहा. बता दें कि विनेश फोगाट हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी कि ओर से जुलाना विधानसभा से चुनाव लड़ेंगीं. वहीं बजरंग पुनियां फिलहाल चुनाव नहीं लड़ेंगे.
कांग्रेस ज्वॉइन करने के बाद बोलीं थीं यह…
कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट ने कहा था “जो लड़ाई थी वह खत्म नहीं हुई है, कोर्ट में हमारा केस चल रहा है। वह लड़ाई भी हम जीतेंगे… खेल में जैसे हमने कभी हार नहीं मानी वैसे ही इस नए प्लेटफॉर्म(पार्टी में) पर भी हम हार नहीं मानेंगे… अपने लोगों के बीच में रहेंगे, दिल से मेहनत करेंगे… मैं कहना चाहूंगी आपकी बहन आपके साथ हमेशा खड़ी रहेगी…”
विनेश फोगाट ने कहा था, “मैं देशवासियों का धन्यवाद करना चाहती हूं… कांग्रेस पार्टी का धन्यवाद करती हूं, वो कहते हैं ना कि बुरे वक्त में पता चलता है, जब हम रोड पर घसीटे जा रहे थे तो भाजपा को छोड़कर देश की सभी पार्टी हमारे साथ खड़ी थी। हमारे दर्द को समझ पा रही थी।
यह भी पढ़ें : CM नीतीश ने किया ‘डोर स्टेप पशु चिकित्सा सेवा’ का शुभारंभ, पशुपालक घर बैठे ही करा सकेंगे पशुओं का इलाज
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप