
Maharashtra Train Accident: महाराष्ट्र के गोदिया में पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की भिड़ंत हो गई है। ये हादसा मंगलवार देर रात 2.30 बजे हुआ। इस हादसे में पैसेंजर ट्रेन की एक बोगी पटरी से उतर गई। टक्कर की इस घटना में दो यात्री घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है। ये दुर्घटना सिग्नल न मिलने के कारण हुई। यह दोनों ही ट्रेनें एक ही दिशा की ओर से यानी यानी नागपुर की ओर जा रही थी।
रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक एक ही ट्रैक पर दो ट्रेनों के आने के चलते ये हादसा हुआ। ग्रीन सिग्रल मिलने के बाद बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस ट्रेन आगे के लिए निकली थी। इसी ट्रैक पर मालगाड़ी भी नागपुर की तरफ जा रही थी। तभी गोंदिया शहर के पास के रेलवे गेट पर सही सिग्नल न मिलने से एक्सप्रेस ट्रेन ने मालगाड़ी को टक्कर मार दी। जिसमें 50 से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं। फिलहाल किसी की मौत की सूचना नहीं मिली है।
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे में ट्रेन के एक बोगी पटरी से उतरे।