अखिलेश यादव ने महाकुंभ की तैयारियों को लेकर सरकार पर किया हमला, केशव प्रसाद मौर्य ने किया पलटवार

Mahakumbh 2025
Mahakumbh 2025: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने महाकुंभ को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमले तेज कर दिए हैं इसके पीछे उनकी खास रणनीति को बड़ी वजह माना जा रहा है।
प्रयागराज में महाकुंभ के आयोजन में अब 20 दिन से भी कम का समय बचा हैं ऐसे में सपा और बीजेपी के बीच सियासत तेज हो गई है पिछले 3-4 दिनों से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार महाकुंभ की तैयारियों को लेकर योगी सरकार पर हमलावर हैं। पांटून पुल के निर्माण से लेकर बिजली और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं। हालांकि इससे पहले सोशल मीडिया पर महाकुंभ को लेकर अखिलेश यादव ने इतने हमले नहीं किए थे।
इसके पीछे उनकी खास रणनीति
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव महाकुंभ को लेकर योगी सरकार पर हमले तेज कर दिए हैं इसके पीछे उनकी खास रणनीति को बड़ी वजह माना जा रहा है। योगी आदित्यनाथ सरकार महाकुंभ के आयोजन को लेकर अपनी पीठ थपथपाने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। इस बार प्रयागराज में महाकुंभ को ऐतिहासिक बनाने का दावा किया जा रहा है ऐसे में अखिलेश यादव इसे लेकर पलटवार करने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं।
अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश
उत्तर प्रदेश उपचुनाव में हार के बाद सपा अध्यक्ष 2027 की तैयारी में जुट गए हैं और योगी सरकार को घेरते हुए अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। पिछले तीन दिन से अखिलेश यादव ने जिस तरह से महाकुंभ को लेकर योगी सरकार पर ताबड़तोड़ हमले किए हैं उससे साफ है कि वो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घेरने को कोई मौका छोड़ने के मूड में नहीं है।
तैयारियों पर सवाल उठाए
अखिलेश यादव ने मंगलवार को महाकुंभ की तैयारियों को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधते हुए उसे बीजेपी सरकार का कुप्रबंधन मॉडल बताया और कहा कि एसएसपी साहब को महाकुंभ की व्यवस्था देखनी है और हालत ये है कि उन्हीं का दफ़्तर तैयार नहीं हो पाया है। इसके अगले दिन भी उन्होंने एक के बाद एक तीन पोस्ट कर महाकुंभ को लेकर हमले किए और पुलिस व्यवस्था के साथ बिजली की तैयारियों पर सवाल उठाए।
40 फीसद काम पूरा होने का आरोप
अखिलेश यादव के हमलों का सिलसिला आज भी जारी है आज अखिलेश यादव ने महाकुंभ में अधूरे पांटून पुल निर्माण को लेकर योगी सरकार को आड़े हाथों लिया और अब तक सिर्फ 40 फीसद काम पूरा होने का आरोप लगाया।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव के आरोपों पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जवाब दिया और कहा कि जनवरी 2013 में प्रयागराज में कुंभ मेले का आयोजन हुआ था इतनी दुर्दशा कुंभ के इतिहास में कभी नहीं हुई थी। इस मेले के आयोजन की व्यवस्था उन्होंने अपने चाचा आजम खान को सौंपी थी, जिसमें तीर्थयात्रियों को दुर्घटना तक का शिकार होना पड़ा था कई यात्रियों की मौत हो गई थी आपको कुंभ मेले पर बोलने का अधिकार नहीं है। 2025 का कुंभ हमारे लिए बहुत बड़ा आयोजन है सरकार सारी व्यवस्थाएं कर रही है।
यह भी पढ़ें : अटल जी ने देश को आगे बढ़ाने का काम किया है: केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप