जनधन खातों वालों की खुलेगी किस्मत , जाने कैसें?

Jandhan Account धारकों के लिए अच्छी खबर है, भारत सरकार की ओर से जन धन account holders को 1.30 लाख रुपये का फायदा दिया जा रहा है। अगर आप भी इसका फायदा लेना चाहते हैं तो आज ही इस योजना ( Scheme ) में रजिस्ट्रेशन (Jan Dhan Account Registration) करा लें। Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana के तहत ग्राहकों को कई तरह की आर्थिक साहयता मिलती है।
इस स्कीम के तहत मिलेगा 1.30 लाख का फायदा
Pradhaan Mantri Jan Dhan Yojana (PMJDY) के तहत खोले गए अकाउंट में Jan Dhan Account holder को कुल 1.30 लाख रुपये का लाभ मिलता है। इसमें खात धारक को दुर्घटना बीमा (Accidental Insurance) भी दिया जाता है। Jan Dhan Account Holder को 100000 रुपये का दुर्घटना बीमा (Accidental Insurance) और साथ में 30,000 रुपये का जनरल इंश्योरेंस (General Insurance) दिया जाता है।
ऐसे में अगर खाताधारक ( Jan Dhan Account holder ) का एक्सीडेंट जाए तो 30000 रुपये मिलते हैं। अगर इस हादसे में खाता धारक ( Jan Dhan Account holder ) की मौत हो जाती है तो एक लाख रुपये दुर्घटना बीमा (Accidenttal Insurance) दिया जाता है कुल मिलाकर 1.30 लाख रुपये मिलते हैं।
कैसे खोले Jan Dhan Account
Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana के तहत खाता पब्लिक सेक्टर ( Public Sector ) बैंकों में ज्यादा खोला जाता है। परंतु आप चाहें तो प्राइवेट बैंक ( Private bank ) में भी अपना Jan Dhan account खोल सकते हैं।
आपके पास अगर कोई और सेविंग अकाउंट (Savings Account) है तो आप उसे जनधन खाते ( Jan Dhan Account ) में बदल सकते हैं। भारत में रहने वाला कोई भी नागरिक, जिसकी उम्र 10 वर्ष या उससे ज्यादा है वो ये जनधन खाता खुलवा सकता है।
Jan Dhan Account कौन खुलवा सकता है, जानिये
भारत देश का कोई भी नागरिक इस स्कीम (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) के तहत अकाउंट खुलवा सकता है। इस अकाउंट को खुलवाने के लिए 10 साल की न्यूनतम आयु सीमा तय की है।
Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana के तहत 10 साल से अधिक आयु का कोई भी एलिजिबल भारतीय नागरिक किसी भी बैंक में जाकर ये खाता खुलवा सकता है।
इसके अलावा आप बैंक मित्र के जरिए भी ये खाता खुलवा सकते हैं।
Benefits of Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana
Account में जमा की गई राशि पर ब्याज (Interest On Deposit) मिलता है।
अगर आपने इस स्कीम के तहत खाता खुलवाया है तो आपको Minimum Balance मेंटेन करने की जरूरत नहीं होती है।
इस सुविधा का फायदा 18 से 65 साल का कोई भी व्यक्ति उठा सकता है।
Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana के ऐसे Account Holder जिनके पास Rupay card हैं, उन्हें दो लाख रुपये तक का Accident Insurance मिलता है।
इस स्कीम के तहत खुलने वाले खाताधारक को 10000 रुपये की Overdraft Facility भी मिलती है।
Jan Dhan Account के लिए जरूरी डाक्यूमेंट
आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, मनरेगा जॉब कार्ड