Gaya: गांव वाले बने बाराती-घराती, मुखिया प्रतिनिधि ने करा दी शादी

Love Marriage in Gaya

Love Marriage in Gaya

Share

Love Marriage in Gaya: गया ज़िले के कोंच प्रखंड के पंचायत भवन आंती में एक प्रेमी जोड़े की हिन्दू रीति-रिवाजों से मुखिया प्रतिनिधि के सौजन्य से शादी कराई गई। जिसकी चर्चा इलाके में बनी हुई है। बताया गया कि प्रेमी युगल के घरवाले इस शादी के लिए राजी नहीं थे। इस दोनों ने यह कदम उठाया।

तीन साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग

आंती पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजय यादव ने एक प्रेमी जोड़े की शादी पंचायत सरकार भवन परिसर में पंडित बुलाकर हिन्दू रीति-रिवाजों के साथ करा दी है। शादी में स्थानीय लोग घराती-बराती बने और पंडित ने मंत्र पढ़कर दोनों का विवाह संपन्न कराया। बता दें औरंगाबाद ज़िले के मदनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मंजरेठी निवासी रोहित कुमार (25) का प्रेम प्रसंग गया जिले के आंती थाना क्षेत्र के ग्राम आंती निवासी कविता कुमारी (21) के साथ क़रीब तीन साल से चल रहा था। दोनों एक-दूसरे के प्रेम में थे। परिजन को उन्होंने जानकारी देकर विवाह करने की इच्छा जताई तो दोनों के परिजनों ने इस शादी से इन्कार कर दिया।

निभाई सारी रस्में

इस पर प्रेमी जोड़े ने आंती मुखिया संजय यादव से मिलकर सीधे थाने का रुख किया और सारी कहानी सुनाते हुए मदद मांगी। उसके बाद मुखिया प्रतिनिधि ने दोनों की पंचायत सरकार भवन में ही शादी करा दी। इस दौरान दोनों ने शादी के हर रस्म निभाई। सात फेरे लिए, वरमाला व सिंदूर डालकर भगवान को साक्षी मानकर दोनों ने एक-दूसरे से शादी कर जीवन साथी चुना।

खिलाई मिठाई, दिया आशीर्वाद

आंती में कराई गई इस अनोखी शादी की पूरे इलाके में चर्चा है। वहीं, मुखिया प्रतिनिधि संजय यादव ने उपस्थित सभी लोगों को मिठाई खिलाई और प्रेमी जोड़े को आशीर्वाद दिया। जानकारी के अनुसार दोनों के परिजन शादी से नाराज हो गए हैं।

रिपोर्टः अभिषेक कुमार, संवाददाता, गया, बिहार

यह भी पढ़ें: डिप्टी सीएम सम्राट की लालू को ललकार, बोले… जिस सीट से बताएं वहां से लड़ने को तैयार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”