Loksabha Election: बृजभूषण शरण सिंह, संघमित्रा मौर्य का कटेगा टिकट या मिलेगा मौका?

Share

Loksabha Election : लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही दिनों का समय बाकि रह गया है। जिससे पहले राजनीतिक पार्टियों ने चुनावों को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। भाजपा का फोकस उत्तर प्रदेश पर ज्यादा है क्योंकि यूपी में लोकसभा की 80 सीटें हैं। ऐसे में पार्टी सिर्फ उन्हीं चेहरों पर दांव लगाना चाहती है जो जीत सुनिश्चित कर सकें। भाजपा नेतृत्व कुछ सांसदों को टिकट इस बार काट भी सकती है। और इस लिस्ट में गोंडा से सांसद बृजभूषण शरण सिंह भी हैं। सूत्रों के मुताबिक यूपी में जिन नेताओं के टिकट कटने की चर्चा है, इनमें कानपुर सीट से सत्यदेव पचौरी, प्रयागराज लोकसभा सीट से रीता बहुगुणा जोशी, गोंडा सीट से बृजभूषण शरण सिंह और बदायूं सीट से स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य का नाम शामिल है।

Loksabha Election : इन सांसदों का कट सकता है टिकट

बृजभूषण शरण सिंह का टिकट इसलिए काटा जा सकता है क्योंकि महिला पहलवानों के आरोपों की वजह से वे पार्टी की छवि बिगाड़ सकते हैं। इस लिस्ट में स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य का नाम भी शामिल है उनका टिकट भी कट सकता है।

इन्हें टिकट मिलना तय

भाजपा आज उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है इस लिस्ट में वे नाम भी शामिल हो सकत हैं जिन्हें टिकट मिलना तय है। जिसमें पीएम मोदी वाराणसी से लखनऊ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह , अमेठी से स्मृति ईरानी का नाम हो सकता है। बस एलान होना ही बाकी है।

यह भी पढ़ें:-Delhi News: सोशल मीडिया पर छात्रा से की दोस्ती, ‘ट्रूथ एंड डेयर गेम’ खेल मंगाए न्यूड पिक्चर, फिर किया ब्लेकमेल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”