Lok Sabha Election 2024: ‘मुंगेरी लाल के हसीन सपने सब देखते हैं’, इंडी गठबंधन पर केशव प्रसाद मौर्य का वार

Lok Sabha Election 2024 keshav prasad maurya attack on india alliance news in hindi
Share

Lok Sabha Election 2024

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 ( Lok Sabha Election 2024 ) को लेकर सभी पार्टियां जोरो शोरों के साथ तैयारियों में जुटी हुई है। इस क्रम में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा है। उन्होनें कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव इंडिया गठबंधन नहीं जीतने वाली है।

इंडिया गठबंधन पर डिप्टी सीएम का वार

समाचार एजेंसी PTI से बातचीत करने के दौरान उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इंडिया गठबंधन पर वार किया। और कहा कि विपक्षी पार्टी चाहे गठबंधन या फिर अकेले लड़े। लोकसभा चुनाव में इनका खाता नहीं खुलने वाला है। इनकी जमानत जप्त होने वाली है।

यह भी पढ़े: Lok Sabha Election: पंजाब में अकाली दल और BJP के बीच अलायंस नाकाम, नहीं बनी बात

मुंगेरी लाल के हसीन सपने सब देखते हैं

उपमुख्यमंत्री से गठबंधन को लेकर जब पत्रकारों ने सवाल करते पूछा कि गठबंधन टूट रहा है लेकिन फिर भी 80 सीटों की तमन्ना लगाए बैठें हैं। इस सवाल का जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मुंगेरी लाल के हसीन सपने सभी देखते हैं।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप