Lok Sabha Election 2024: वाराणसी से PM मोदी के खिलाफ कॉमेडियन श्याम रंगीला लड़ेंगे चुनाव

Lok Sabha Election 2024: वाराणसी से PM मोदी के खिलाफ कॉमेडियन श्याम रंगीला लड़ेंगे चुनाव

Share

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा के लिए दो चरणों के मतदान प्रकिया पूरी हो चुकी है. अब 7 मई को तीसरे चरण के लिए वोट जाएंगे. बता दें कि पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे तो, वहीं यहां से कांग्रेस ने अजय राय को चुनावी मैदान में उतारा है. इस बीच यह भी खबर सामने आ रही है कि पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र से कॉपेडियन श्याम रंगीला भी चुनाव लड़ेंगे. इस बात की पुष्टि खुद श्याम रंगीला ने की है.

श्याम रंगीला वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव

बता दें कि पीएम मोदी, अशोक गहलोत, राहुल गांधी समेत कई नेताओं की मिमिक्री करने वाले कॉमेडियन श्याम रंगीला अब राजनीति में आने की तैयारी में है. कॉमेडियन श्याम रंगीला अपने राजनीतिक करियर की शुरूआत लोकसभा चुनाव में वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़कर करने वाले है.

श्रीगंगानगर के रहने वाले हैं श्याम रंगीला

कॉमेडियन श्याम रंगीला राजस्थान के श्रीगंगानगर इलाके के रहने वाले हैं. उनका गांव रायसिंहनगर के पास मौखमवाला है. हाल ही में उन्होंने श्रीगंगानगर शहर के एक पेट्रोल पंप पर तेल के बढ़ते दामों को लेकर नरेंद्र मोदी की मिमिक्री वाला वीडियो श्याम रंगीला ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसे लाखों लोगों ने देखा और पसंद किया. हालांकि, यह वीडियो उनके लिए परेशानी का कारण भी बन गया था.

सोशल मीडिया के जरिए चुनाव लड़ने की दी जानकारी

वहीं वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने की बात कॉमेडियन श्याम रंगीला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया और बताया कि वह वाराणसी संसदीय सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह वाराणसी के लोगों को वोट के लिए नया विकल्प देने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: BJP सांसद मेनका 1 मई को दाखिल करेंगी नामांकन, प्रभारी मंत्री आशीष पटेल व संजय निषाद रहेंगे मौजूद

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप