Uttar Pradesh

Barabanki: दो ट्रेनों के लोको पायलट ट्रेन खड़ी कर सोने चले गए,यात्री भूख-प्यास से रहे परेशान

Barabanki: यूपी के बाराबंकी जिले में से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर  ड्यूटी खत्म होने पर दो ट्रेनों के लोको पायलट  ट्रेन रेलवे स्टेशन पर खड़ी कर आराम करने चले गए। जिसके बाद से  दोनों ट्रेनें करीब चार घंटे तक रेलवे स्टेशन पर खड़ी रहीं। और इस पर सवार हजारों यात्री बेहाल रहें।

स्टेशन मास्टर ने कोई जवाब नहीं दिया।

दरअसल, यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के बुढ़वल रेलवे स्टेशन का है। जहां सहरसा एक्सप्रेस यात्रियों को लेकर नई दिल्ली के लिए जा रही थी। जब सहरसा एक्सप्रेस बुढ़वल स्टेशन पर पहुंची तो ड्राइवर ट्रेन से उतरकर आराम करने चला गया। काफी देर तक यात्रियों को कुछ समझ में नहीं आया कि ट्रेन क्यों खड़ी है। जब उन्होंने रेलवे स्टेशन पर जाकर पूछताछ की तो पता चला कि ट्रेन के ड्राइवर की ड्यूटी खत्म हो गई है। इस कारण वह अब आगे नहीं जाएगा। जिसके बाद  यात्रियों ने जब दूसरे ड्राइवर की व्यवस्था करने को कहा तो स्टेशन मास्टर ने कोई जवाब नहीं दिया।

भूख प्यास से परेशान रहे यात्री

आपको बता दें  कि यात्री रेलवे स्टेशन पर हंगामा कर रहे हैं। उनका कहना है कि हम-भूखे प्यासे यहां पर मर रहे हैं। लेकिन रेलवे को इसकी चिंता ही नहीं है। वहीं रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेन खड़ी हो जाने के चलते अन्य यात्री ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं।

ट्रेन ले जाने से लोको पायटल ने किया मना

इस पर गुस्साए यात्रियों ने रेलवे स्टेशन पर ही हंगामा करना शुरू कर दिया। यात्रियों को हंगामा करते देख रेलवे प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। उन्होंने ड्राइवर से काफी मान-मन्नौवल की, लेकिन वह आगे ट्रेन ले जाने को तैयार ही नहीं हुआ। बता दें कि ड्राइवर ने कहा कि अब उसकी ड्यूटी खत्म हो चुकी है। इसलिए किसी दूसरे ड्राइवर की व्यवस्था कर ट्रेन को आगे की यात्रा के लिए भेजें। इस दौरान सहरसा एक्सप्रेस के यात्रियों ने दूसरी यात्री ट्रेनों को रोक लिया, जिससे और कई ट्रेनें प्रभावित हुईं।

4 घंटे बाद रवाना हुई ट्रेन

रेलवे स्टेशन मास्टर ने बताया कि ट्रेन के ड्राइवर की ड्यूटी पूरी हो जाने की वजह से वह ट्रेन आगे ले जाने से इनकार कर रहा था। वहीं यात्रियों का कहना है कि जब ट्रेन के ड्राइवर की ड्यूटी पूरी हो चुकी थी तो दूसरे ड्राइवर को ट्रेन आगे ले जाने के लिए भेजना चाहिए था, लेकिन कई घंटे तक रेलवे विभाग की लापरवाही के चलते ट्रेन खड़ी रही। यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें : https://hindikhabar.com/national/unlf-signs-peace-accord-manipurs-unlf-gives-up-violence-signs-peace-accord/

FOLLOW US ON : https://twitter.com/HindiKhabar

Related Articles

Back to top button