Uncategorized

तरन तारन के गांवों के विकास के लिए ग्रांटों की कमी नहीं आने दी जाएगी : लालजीत सिंह भुल्लर

Laljeet Singh in Oath ceremony : जिला तरन-तारन के गांवों के विकास के लिए ग्रांटों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. बिना किसी पक्षपात के गाँवों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जाएगा। यह शब्द कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने मंगलवार को पुलिस लाइन ग्राउंड तरन तारन में जिले की 568 पंचायतों के नए चुने गए 3882 पंचों को शपथ ग्रहण समारोह में संबोधित करते हुए कहे।

अपने संबोधन में कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि पंचायतें हमारे लोकतंत्र का मूल हैं और किसी राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए पंचायतों की कार्यकुशलता बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने ज़िले की विभिन्न पंचायतों के नए चुने गए पंचों को बधाई देते हुए कहा कि वे मिलजुलकर अपने-अपने गाँवों के विकास के लिए निष्पक्ष होकर मेहनत करें और गाँवों में भाईचारा और मज़बूत बनाने का कार्य करें।

भुल्लर ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार द्वारा विकास कार्यों के लिए पंचायतों को फंड की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने नए चुने पंचों और सरपंचों को बधाई देते हुए कहा कि गाँव के विकास में पंच-सरपंच की सबसे बड़ी भूमिका होती है और लोगों ने आप पर विश्वास जताया है, तो अब आपकी जिम्मेदारी है कि लोगों के विश्वास को कायम रखा जाए। उन्होंने इस मौके पर पंचायत सदस्य बनीं महिलाओं को विशेष तौर पर बधाई दी और कहा कि वे पंचायत के कार्यों में सक्रियता से भाग लें।

इससे पहले हलका विधायक खेमकरण सरवन सिंह धुँन ने मुख्य अतिथि और समारोह में पहुंची अन्य शख्सियतों का स्वागत करते हुए पंचों और सरपंचों को शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने सभी पंचायतों को बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पंजाब के गाँवों के विकास का जो सपना देखा है, उसे वास्तविकता में बदलने में पंचायतें अहम भूमिका निभाएं। नए चुने गए पंच और सरपंच गाँवों के विकास में अधिकतम योगदान दें।

इस मौके पर हलका विधायक तरन तारन डॉ. कश्मीर सिंह सोहल ने अपने संबोधन में नए चुने गए पंचों-सरपंचों को बधाई देते हुए कहा कि शपथ ग्रहण समारोह के दौरान आज जो प्रण लिया है, उस पर पूरा उतरते हुए गाँवों के लोगों की सेवा करनी है और गाँवों के विकास में और तेजी लानी है। इस मौके पर संबोधन करते हुए हलका विधायक खडूर साहिब श्री मनजिंदर सिंह लालपुरा ने कहा कि गाँवों के समुचित विकास में पंचायतों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि आज से पंचायतों का आधिकारिक काम शुरू हो रहा है और सरकार द्वारा ग्रांटों की कमी नहीं आएगी और पंचायतें ये ग्रांट गाँवों में संजीदगी से खर्च कर गाँवों का समुचित विकास सुनिश्चित करेंगी।

आज विश्व शौचालय दिवस के मौके पर कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने ज़िले के योग्य लाभार्थियों को व्यक्तिगत शौचालय बनाने के लिए दी जाने वाली वित्तीय सहायता के स्वीकृति पत्र भी जारी किए।

इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर तरन तारन राहुल, चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट तरन तारन राजिंदर सिंह उसमां, चेयरमैन मार्केट कमेटी हरिके दिलबाग सिंह, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर जनरल राजदीप सिंह बराड़, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर विकास संजीव शर्मा, एसडीएम तरन तारन अरविंदरपाल सिंह, एसपी हेडक्वार्टर परविंदर कौर और जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी हरजिंदर सिंह संधू सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : रंगला  पंजाब बनाने के लिए CM मान के प्रयासों का समर्थन करें पंचायतें : डॉ. बलजीत कौर

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button