
नई दिल्लीः कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप के बाद हत्या का मामला अब राजनीतिक रंग ले चुका है। एक तरफ जहां भाजपा सीधे तौर पर सीएम ममता बनर्जी से इस्तीफे से कम पर मानने को तैयार नहीं है। वहीं दूसरी तरफ ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी सांसद ने राज्य सरकारों को नसीहत दे डाली है।
क्या कहना है अभीषेक बनर्जी का ?
अभिषेक बनर्जी ने ट्रेनी महिला डॉक्टर से दुष्कर्म औऱ हत्या के मामले पर अभिषेक बनर्जी ने राज्य सरकार को सलाह दे दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि पिछले 10 दिनों से देश के लोग कोलकाता रेपकांड को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं और न्याय की आस लगाएं है। आगे उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में रोज 90 दुष्कर्म की घटनाएं सामने आती है।
राज्य सरकारों को कार्रवाई करनी चाहिए
अभिषेक बनर्जी ने अपने पोस्ट में आगे कहा कि दुख की बात है कि अभी तक एक स्थायी समाधान पर चर्चा नहीं हुई। हमें मजबूत कानून की जरूरत है, जिसमें 50 दिनों के भीतर ट्रायल और दोषसिद्धि के आदेश दिए जाए। हमें झूठे वादे नहीं चाहिए राज्य सरकारों को कार्रवाई करनी चाहिए।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप