
Kiren Rijiju on Rahul Gandhi : संसद के मानसून सत्र के दौरान विपक्ष की ओर से हंगामा और चुनाव आयोग को लेकर राहुल गांधी के आरोपों पर किरेन रिजिजू ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कहा कि राहुल गांधी ने बार-बार संवैधानिक संस्थानों को धमकी दी है. 2014 में हम जीतकर आए तब हमारी सरकार नहीं थी.
उन्होंने चुनाव आयोग पर राहुल गांधी के आरोपों को लेकर कहा कि अब भी कई राज्यों में उनकी सरकार है, कैसे जीतते हैं. वो जीते तो सबकुछ चंगा है और हार जाते हैं तो ऐसी बात करते हैं. बार-बार संवैधानिक संस्थानों पर हमले कर रहे हैं.
किरेन रिजिजू ने कहा कि विपक्ष की मांग पर ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की गई. तय समय से ज्यादा चर्चा हुई. इस दौरान सभी ने भाग लिया और जब एक मुद्दे पर चर्चा खत्म होती है तो दूसरे मुद्दे पर चर्चा के लिए नोटिस आते हैं, उस पर स्पीकर और चेयरमैन तय करके चर्चा करते हैं. लेकिन इस बार अलग हो रहा है. विपक्ष के लोग सीधे वेल में आ जाते है. नियम के तहत जितनी बोलने की आजादी है वो सबको है. उसके लिए सबको बोलने का मौका मिलेगा.
‘जो रूल में नहीं आता, उस पर चर्चा नहीं हो सकती है’
उन्होंने कहा कि संसद न चलने से जनता की आवाज नहीं उठा पा रहे, सांसदों को भी नुकसान हो रहा है. करोड़ों रुपये का खर्चा रोज होता है. स्पीकर ने कहा कि जो रूल में आता है. उस पर चर्चा हो सकती है, जो रूल में नहीं आता, उस पर चर्चा नहीं हो सकती है. पार्लियामेंट व्यवस्था के तहत मार्शल रहते हैं और उसके साथ ही सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ के पास है. चेयरमेन की ओर से प्रबंधन किया गया है, इस बारे में उनसे बात की जाएगी.
किरेन रिजिजू ने कहा कि राहुल गांधी भारत विरोधी भाषा बोलते हैं, उसका विरोध कई विपक्ष के नेता भी कर रहे हैं. भारत की छवि को धूमिल करने का काम राहुल गांधी कर रहे हैं. राहुल गांधी अब छोटे बच्चे नहीं रहे. देश के मान सम्मान का ध्यान सबको रखना चाहिए. विपक्ष के कई नेता भी इसका विरोध कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : ‘वोट चोरी हो रहे हैं, हमारे पास इसके पुख्ता प्रूफ हैं’, राहुल गांधी का EC पर हमला
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप