UP Police: पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपियों को STF ने किया गिरफ्तार, DGP ने किया खुलासा

UP Police: पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपियों को STF ने किया गिरफ्तार, DGP ने किया खुलासा
UP Police: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में फरार आरोपियों को STF ने कौशांबी जिले से गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि बीते दिनों एसओजी ने पुलिस भर्ती से पहले कार सवार तीन युवकों को दबोचा था. युवकों के पास से कैश समेत मार्कशीट और लैपटॉप आदि बरामदकिया गया था.
UP Police: डीजीपी ने प्रेस कांफ्रेंस में कही ये बात
उत्तर प्रदेश डीजीपी ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में अब तक 396 आरोपियों को गिरफ्तारी हो चुकी है. उन्होंने कहा कि पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर ट्रांसपोर्ट करने वाली एजेंसी के कर्मचारियों शिवम गिरी, रोहित पांडेय व अभिषेक गुप्ता की मदद से पेपर लीक किया गया था. इस मामले के मास्टर माइंड समेत 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गाजियाबाद से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और चौथे आरोपी से पूछताछ की जा रही है, जोकि पटना में डॉक्टर है. इस गैंग ने सीधे ट्रांसपोर्ट कंपनी से सम्पर्क किया था जिसके माध्यम से पेपर छपकर आने थे.
ये भी पढ़ें- UP: संभल पहुंचे ADG, लोकसभा चुनाव को लेकर अफसरों के साथ की बैठक
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए