Kanpur: युवती से फेसबुक पर दोस्ती, शादी के बाद फिर लड़के के भाई ने किया दुष्कर्म, जानें क्या है पूरा मामला

kanpur Crime
Share

कानपुर: कानपुर शहर में सनसनीखेज मामला सामने (kanpur Crime) आया है। जिसमे एक दलित युवती से पहले एक युवक ने फेसबुक के जरिये दोस्ती की और फिर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। बहुत जोर देने पर एक जुलाई को युवक ने लड़की से आर्य समाज मंदिर में शादी की साथ ही एक अलग कमरा लेकर रहने लगा। लड़की का आरोप है कि युवक और उसके भाई ने रेप करने के साथ अप्राकृतिक सेक्स करने को मजबूर किया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस कमिश्नर ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही के आदेश दिए है। 

यह है पूरा मामला

पूरे मामले की शुरुआत 10 साल पहले हुई थी। जब कल्याणपुर इलाके की रहने वाली एक दलित युवती (kanpur Crime) की दोस्ती सीसामऊ इलाके के रहने वाले युवक शैलेन्द्र सिंह से हुई। फेसबुक पर बातचीत के दौरान दोनों के बीच फोन नंबर की अदला बदली हुई। दोनों एक दूसरे से बातचीत करने लगे। मामला इतना बढ़ गया कि एक दूसरे से मिलने का सिलसिला शुरू हुए। इस दौरान शैलेन्द्र सिंह ने शादी का वादा करके दलित युवती से कई बार शारीरिक संबंध बनाए। आए दिन शादी की बात को टालने के दस साल बाद शैलेन्द्र ने युवती से एक जुलाई को आर्य समाज मंदिर में पहले शादी की और उसके बाद कोर्ट में शादी का रजिस्ट्रेशन कराया।

देवर पर भी शारीरिक संबंध बनाने का आरोप

पीड़िता का आरोप है कि शादी के पहले ही शैलेन्द्र ने एक कमरा प्रेम नगर में किराए पर ले रखा था, जहां पर शैलेन्द्र युवती से शारीरिक संबंध बनाता था। युवती ने अपने पति पर आरोप लगाते हुए कहा, शादी के दो दिन तक तो सब ठीक था, लेकिन तीसरे दिन से शैलेन्द्र के भाई नागेंद्र का फोन आने लगा। उसी दिन शाम को शैलेन्द्र ने मुझे नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाई जिसके बाद मै बेहोश हो गई। मुझे जब होश आया तो मैंने अपने आप को निर्वस्त्र पाया और बगल में नागेंद्र को पाया। होश में आने के बाद नागेंद्र और शैलेन्द्र ने मुझे से एक बार फिर से शारीरिक संबंध बनाया और रोजाना इसी तरह का शोषण करने की धमकी दी। 

ससुराल वालो ने नहीं दिया साथ

पीड़ित युवती ने ससुराल वालो पर आरोप लगाते हुए बताया, जब दोनों लोगों ने मेरे साथ संबंध बनाए उसके बाद 6 तारिक को शैलेन्द्र मुझे छोड़ कर चला गया। जब उसके बारे में जानकारी करने के लिए उसके घर पहुंची तो ससुराल वालो ने दहेज की डिमांड करते हुए घर से निकल दिया और जाती सूचक गलियां भी दी।

Read Also:- प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में भारत-इंडोनेशिया के रिश्ते हुए बेहतर: मुख्यमंत्री योगी