Uttar Pradesh

Kannauj: डिग्री कालेज के छात्र-छात्राओं को वितरित किये गये स्मार्टफोन, युवा बनेंगे दक्ष

Kannauj: कन्नौज में आज डिग्री कालेज के छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किये गये। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रिया शाक्य ने छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन सौंपे। प्रदेश सरकार को छात्र छात्राओं की हितैषी बताते हुये उन्होने कहा कि आधुनिक पढ़ाई में ये स्मार्टफोन मददगार साबित होंगे।

डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में किया गयाआयोजन

आपको बता दें कन्नौज के सदर तहसील अंतर्गत अनौगी गांव में स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में यह आयोजन किया गया। स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के तहत स्मार्टफोन ओर टैबलेट छात्र छत्राओ को दिये गये। स्मार्टफोन वितरण करने पहुंची मुख्य अतिथि ने इस दौरान छात्र छत्राओ को सम्बोधित भी किया।

योजना से छात्र-छत्राओ को आधुनिक शिक्षा हासिल करने में मिलेगी बड़ी मदद

बताते चलें उन्होने कहा योगी जी की इस योजना से छात्र छत्राओ को आधुनिक शिक्षा हासिल करने में बड़ी मदद मिलेगी साथ ही इन टैबलेट की मदद से छात्र छात्राएं अपना भविष्य भी संवार सकते हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि का विद्यालय के प्राचार्य ने हार माला पहनाकर स्वागत किया। महाविद्यालय के करीब 27 छात्र छात्राओं के चेहरे स्मार्टफोन पाकर खिले नजर आये।

(कन्नौज से रईस खान रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Share Market: प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन शेयर बाजार भी रहेगा बंद

Related Articles

Back to top button