Uttar Pradesh

Kannauj: दीपावली को लेकर पुलिस अलर्ट, एसपी ने लिया जायजा

कन्नौज पुलिस ने दीपावली को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने शुरू कर दी है। जिले के सभी बाजारों में एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देश पर रोजाना गश्त शुरू हुई है। साथ ही संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से निगरानी करायी जा रही है। एसपी ने जिले में लगी तीसरी आंख को भी पूरी तरह से एक्टिव करने के निर्देश थानेदारों को दिये हैं।

एसपी थानवार खुद कर रहे औचक निरीक्षण

बतैयरियों का जायज़ा लेने के लिये एसपी खुद थानवार औचक निरीक्षण कर रहे हैं। पत्रकारों से बात करते हुये एसपी ने बताया। दीवाली को लेकर पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी हैं। मुख्य बाजारों में फोर्स को 24 घण्टे मुस्तैद कर दिया गया है। साथ ही अवैध रूप से बिकने वाली अतिशाबजी पर भी नजर रखी जा रही है। त्योहार सावधानी पूर्वक मनाने की अपील के साथ ही एसपी ने कन्नौज वासियों को दीवाली की शुभकामनाएं भी दी हैं।

(कन्नौज से रईस खान की रिर्पोट)

ये भी पढ़ें: Aligarh: महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा

Related Articles

Back to top button