Uttar Pradesh

Kannauj: गुरसहायगंज नगर पालिका क्षेत्र के सभासद पहुंचे एक बार फिर डीएम के दरबार

कन्नौज के गुरसहायगंज नगर पालिका क्षेत्र के सभासद एक बार फिर डीएम के दरबार पहुंचे है। इस बार सभासदों ने शहरी आवास के नाम पर हो रही रिश्वतखोरी का मुद्दा उठाया है। सभासदों का आरोप है कि आवास के लाभार्थियों से सर्वे के नाम पर 40 से 50 हजार रुपये तक वसूले जा रहे हैं। कई लाभार्थियों की शिकायत के बाद सभासदों ने डीएम शुभ्रान्त कुमार शुक्ला से गरीबों से हो रही लूट को बन्द कराने की मांग उठाई है।

आपको बता दें कन्नौज के कलेक्ट्रेट पहुंचे गुरसहायगंज नगर पालिका के 23 सभासदों का आरोप है कि शहरी आवास योजना में पूरे नगर में लाभार्थियों का चयन किया जा चुका है। सभी लाभार्थी ऐसे हैं जो घास फूस के झोपड़े में रह रहे हैं। उन्हें आवास देने के लिये सर्वे करने वालों की आखिरी मुहर लगना बाकी है, लेकिन सर्वेयर हर लाभार्थी से 50 हजार रुपये घूस मांग रहे हैं।

सभासदों का कहना है गरीबों के पास खाने तक के लाले हैं, ऐसे में वह सभी 50 हजार रुपये घूस के कहां से दे। सभासदों ने डीएम को ज्ञापन सौंप लूट बन्द करा दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग उठाई है। डीएम ने मामले में जांच करा कड़ी कार्यवाही का आश्वासन सभासदों को दिया है।

(कन्नौज से रईस खान की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: सोना रिकॉर्ड कीमत पर, एक साल में 67 हजार रुपए तक जा सकता है दाम

Related Articles

Back to top button