Kannauj: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 150 जोड़ों का हुआ विवाह

कन्नौज में आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का भव्य आयोजन किया गया। सामूहिक विवाह में 150 जोड़े दाम्पत्य सूत्र में बंधे। राज्यमंत्री स्वतंत्रप्रभार असीम अरुण ने डीएम के साथ विवाह समारोह का शुभारम्भ किया। इस बार विवाह पांडाल में प्रशासन ने सेल्फी प्वाइंट भी बनाया।
कन्नौज मे पांचवी बार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के इतने बड़े और भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सदर तहसील अंतर्गत पीएसएम डिग्री कालेज में समूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। यहां कई मुस्लिम जोड़ों सहित 150 जोड़ों का विवाह सभी के धार्मिक रीति रिवाज से सम्पन्न हुआ। समारोह में बोलते हुये मुख्य अतिथि मंत्री असीम अरुण ने कहा कि बेटियों को समाज की कुरीतियों से बचाने का कार्य मुख्यमंत्री जी कर रहे हैं। यह किसी एक धर्म विशेष समुदाय का नही सभी गरीब वर्गों के लिये हैं।
उन्होने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ की इस पहल से अब गरीब बेटियों को बोझ नही समझा जाता। इसी का नतीजा है कि अब दूसरे राज्य भी इस तरह के सामूहिक विवाह की योजनाएं शुरू कर रहे हैं। पीएसएम डिग्री कालेज में जिले के गुरगरापुर, जलालाबाद ओर सदर ब्लॉक अंतर्गत गांवों के जोड़ों का विवाह समोन्न हुआ। सरकार की योजना के मुताबिक शादी में एक जोड़े पर 51 हजार रुपये का बजट खर्च होता है। जिसमे दुल्हन के खाते में 35 हजार रुपये,10 हजार के उपहार और 6 हजार रुपये समारोह में खर्च का होता है।
(कन्नौज से रईस खान की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Uttarkashi Tunnel Rescue: मजदूरों को बाहर निकालने के लिए अब बुलाई गई सेना