बड़ी ख़बरराष्ट्रीय

कमल हासन का सनातन धर्म पर बड़ा हमला: कहा ‘तानाशाही से आजादी चाहिए तो छोड़ो ये विचारधारा’

Kamal Haasan Controversy : तमिल अभिनेता और राज्यसभा सांसद कमल हासन एक बार फिर सुर्खियों बने हुए हैं. उन्होंने चेन्नई में एक कार्यक्रम के दौरान सनातन धर्म को लेकर ऐसा बयान दिया जो अब विवादों में खड़ा हो गया है. कमल हासन ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा ही एकमात्र ऐसा हथियार है, जो तानाशाही और सनातन धर्म जैसी विचारधाराओं से आजादी दिला सकता है.” उन्होंने युवाओं से अपील की कि सिर्फ शिक्षा पर ध्यान दें, क्योंकि इसके बिना कुछ भी संभव नहीं है.


NEET और शिक्षा व्यवस्था पर सवाल

दरअसल बात 2017 की है जब हासन ने NEET परीक्षा को लेकर उठे विवाद की याद दिलाई और कहा कि इससे छात्रों के हितों की अनदेखी हुई थी. उन्होंने बताया कि उनकी संस्था अगरम फाउंडेशन छात्रों की मदद करती है, लेकिन संस्था की भी सीमाएं होती हैं क्योंकि कानून साथ नहीं देता.


“कानून बदलने की ताकत शिक्षा से आती है”

कमल हासन ने जोर देते हुए कहा कि अगर कोई सिस्टम को बदलना चाहता है, तो उसके पास शक्ति होनी चाहिए और वो शक्ति सिर्फ शिक्षा से ही मिलती है. उन्होंने कहा, “जब तक पढ़ाई नहीं होगी, तब तक बदलाव की उम्मीद करना बेमानी है.”


हासन ने NEET परीक्षा पर साधा निशाना

अपने संबोधन के दौरान, अभिनेता कमल हासन ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि,


मुख्यमंत्री स्टालिन से मुलाकात

इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन से हुई मुलाकात का भी जिक्र भी किया हासन ने बताया कि उन्होंने एनजीओ को काम करने की अनुमति देने की बात की, जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस दिशा में पहले ही काम कर रही है.

विवाद की वजह

बता दें कि कमल हासन के “सनातन धर्म” को तानाशाही से जोड़ने वाले बयान को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही हैं. जहां कई लोग इसे धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला बयान बता रहे हैं तो कुछ लोग धर्म को ठेस पहुंचाना साबित कर रहे है.

यह भी पढ़ें : एयर इंडिया की फ्लाइट में दिखे कॉकरोच, यात्रियों ने की शिकायत, एयरलाइन ने मांगी माफी, जांच शुरू

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button