
Jharkhand News: रविवार को धनबाद के बाघमारा डुमरा में CISF और कोयला चोरों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में हुई गोलीबारी में 6 लोगों को गोली लगी है, जबकि 4 की मौत हो गई है। कोयला चोरों का गिरोह घातक हथियारों से लैस होकर बाघमारा के डुमरा कोयला साइडिंग में चोरी करने के नीयत से पहुंचा था। सीआईएसएफ की टीम ने चोरों को चेतावनी भी दी। लेकिन जवाब में कोयला चोरों ने सीआईएसएफ पर हमला कर दिया। जिसके बाद दोनों तरफ से जमकर गोलीबारी होने लगी।
धनबाद में सीआईएसएफ और कोयला चोरों के बीच मुठभेड़
इस मुठभेड़ में 4 कोयला चोरों की गोली लगने से मौत हो गई और 2 लोग घायल हो गए। घटनास्थल से सीआईएसएफ ने सभी को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पहुंचाया। दो घायलों की स्थिति को देखते हुए रांची रेफर कर दिया गया है। फिलहाल कोयला साइडिंग में पुलिस समेत दूसरे सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है। दर्जनों कोयला चोर प्रतिदिन की तरह केकेसी मेन साइडिंग में बाइक से पहुंचे थे। इसी दौरान सीआईएसएफ जवानों और कोयला चोरों में भिड़ंत हो गई।
मुठभेड़ में 4 लोगों की मौत
ड्यूटी में तैनात सीआईएसएफ जवानों ने कोयला चोरों को गोली मार दी, जिससे अफरा-तफरी मच गई। कोयला चोर अपनी बाइक को छोड़ भाग निकले। वहीं, सीआईएसएफ के एक चार पहिया वाहन को कोयला चोरों ने तोड़फोड़ भी कर दी। घटना कि सूचना मिलने पर बाघमारा, बरोरा की पुलिस मौके पर पहुंची। चारों मृतक स्थानीय ग्रामीण इलाकों से बताए जा रहे हैं।