आरजेडी ने विधायकों को किया ‘नजरबंद’, नीरज सिंह बोले… ‘जो डर गया सो मर गया’

JDU Niraj to RJD

JDU Niraj to RJD

Share

JDU Niraj to RJD: 12 फरवरी को बिहार विधान सभा में होने वाले फ्लोर टेस्ट लेकर राजनीतिक पार्टियां सतर्क हैं। बिहार में आरजेडी विधायकों की तेजस्वी आवास पर एक बैठक बुलाई गई। इसके बाद विधायकों को वहीं रोक लिया गया। विपक्षी पार्टी कांग्रेस पहले ही अपने विधायकों को प्रदेश से बाहर ले जा चुकी है। अब सत्ताधारी दल जेडीयू ने इसको लेकर आरजेडी पर तंज कसा है। जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार सिंह ने कहा कि आरजेडी के इस कदम से यह साफ होता है कि फ्लोर टेस्ट में जेडीयू और बीजेपी की जीत होगी। उन्होंने कहा जो डर गया… सो मर गया।

प्रथम दृष्टया में हार गया महागठबंधन का घटक दल

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार सिंह ने कहा कि महागठबंधन के घटक दल आरजेडी द्वारा यह फैसला लिया गया कि उनके सारे विधायक और पार्षद पांच देश रत्न मार्ग स्थित आवास में राजनीतिक रूप से नजर बंद रहेंगे। कहावत है कि जो डर गया सो मर गया। इसका मतलब साफ है कि महागठबंधन का घटक दल प्रथम दृष्टया में हार गया और फ्लोर टेस्ट में एनडीए की जीत होगी।

खूब चली बयानबाजी

दरअसल बिहार में नई सरकार बनने के बाद से विपक्षी पार्टी के तेजस्वी यादव का एक बयान आया था खेला अभी बाकी है। इस पर जेडीयू नेताओं ने कहा था कि जो होना था सो हो गया अब कुछ नहीं होने वाला। वहीं सीपीआई(एम) ने भी जीतनराम मांझी को लेकर दावा किया कि वह उनके साथ आने वाले हैं। इस बात का बाद में जीतनराम मांझी की पार्टी द्वारा आधिकारिक रूप से खंडन किया गया और विपक्ष पर भ्रामक ख़बरें फैलाने का आरोप लगाया गया।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें: कई दिनों से लापता था बच्चा, कुएं में मिला शव तो फूटा ग्रामीणों का गुस्सा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।