केंद्र सरकार के ‘अग्निपथ’ योजना का जयंत चौधरी ने किया विरोध

केंद्र सरकार ने जब से अपने ‘अग्निपथ’ योजना को जनता के बीच लाया है, तभी से पूरे देशभर के अंदर हिंसा की खबर सामने आ रही है। युवाओं के साथ-साथ विपक्ष ने भी इस योजना का जमकर विरोध किया है। अब ऐसे में शामली में राष्ट्रीय लोक दल ने युवाओं को लेकर एक पंचायत का आयोजन किया है। जिसमें आसपास के क्षेत्र के ही नहीं अन्य जनपदों से भी नेताओं ने बढ़ चढ़कर हिसा लिया।
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र की सियासत में हलचल, गिर सकती है उद्धव की सरकार, जानें क्या हैं पूरा मामला
तो वहीं जयंत चौधरी ने ‘अग्निपथ’ को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हल्ला बोला। बता दें उन्होंने आर्मी के जवानों की पेंशन बंद करने के साथ-साथ केंद्र सरकार से विधायकों और सांसदों की भी पेंशन बंद करने की मांग की है। उनका कहना है कि अब ‘अग्निपथ’ का विरोध पंचायत के सहारे जनपद से दूसरे जनपद तक किया जाएगा।
जयंत चौधरी ने ‘अग्निपथ’ योजना को ठहराया गलत
शामली जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव काबड़ोत के इंटर कॉलेज में आज हुई युवाओं की पंचायत में राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने केंद्र सरकार की ‘अग्निपथ’ योजना को युवाओं के खिलाफ बताया है। जहां उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं को नौकरी के नाम पर बहका रही है। इसके साथ ही 4 साल के बाद घर आने पर ना तो वह आर्मी से कह पाएंगे और ना ही अपने आप को नौकरी पेशा बोल पाएंगे। उन्होंने कहा कि आर्मी के हॉस्पिटल में अच्छी सुविधाएं मिलती हैं। उस जैसी सुविधाएं देश के किसी भी हॉस्पिटल में आम इंसान को नहीं मिलती है।
इसके साथ ही उन्होंने युवा पंचायत में आए तो पुलिस वाले गांव गांव जाकर उनका नाम नोट कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री योगी और पुलिस को बताना चाहता हूं कि मुकदमे ग्रामीणों पर नहीं मुझ पर मुकदमा लिखना चाहिए अगर मुझ पर मुकदमा ना लिखा गया तो मैं क्वालिफाइड हो जाऊंगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब पंचायतों का दौर चलेगा आज शामली में पंचायती तो आने वाली 3 तारीख में मुजफ्फरनगर के सहापूर में पंचायत होगी और मैं आने वाले समय में मिलने वाली अपनी सो प्रतिशत निधि को युवाओं के लिए खेल में प्रयोग करूंगा।
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही बिना डाक्यूमेंट्स और इंश्योरेंस के फर्राटा भर रहे एंबुलेंस