Advertisement

Javed Khan Amrohi: बॉलीवुड में शोक की लहर, दिग्गज एक्टर जावेद खान अमरोही का निधन

Share
Advertisement

Javed Khan Amrohi: लोगों का दिल जीतने वाले दिग्गज एक्टर जावेद खान अमरोही का निधन हो गया है। दरअसल उनका निधन मंगलवार को मुंबई(Mumbai) के एक अस्पताल में हुआ है। 70 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। एक्टर जावेद खान ने अपनी ‘चक दे इंडिया(chak de indiya)!’ ‘अंदाज अपना अपना’ और ‘लगान’ जैसी सुपरहिट फिल्मों से लोगों का दिल जीता। दरअसल उनका निधन लंग फेलियर(lung failure) की वजह से हुआ। फिल्म निर्माता रमेश तलवार(Ramesh Talwar) ने जावेद खान अमरोही के निधन की पुष्टि की है। पीटीआई को उन्होंने बताया कि जावेद लंबे समय से सांस की बीमारी से पीड़ित थे। जावेद एक साल से बिस्तर पर थे और मुबंई में उनका इलाज चल रहा था।

Advertisement

रमेश तलवार ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे अस्पताल में उनका निधन हो गया था, क्योंकि उनके दोनों फेफड़े फेल हो गए थे। जावेद का अंतिम संस्कार शाम 7:30 बजे ओशिवारा कब्रिस्तान में किया गया। जावेद के परिवार में एक बेटा और एक बेटी हैं। आपको बता दें कि जावेद खान ने पूनम ढिल्लों(Poonam Dhillon) के साथ फिल्म ‘नूरी’ में काम किया था। जावेद के निधन पर पूनम ने भी दुख जताया है। उन्होंने कहा- वह मेरे नूरी के को-एक्टर थे, एक सज्जन पुरुष, उनके निधन से दुखी हूं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।

एक्टर जावेद खान के साथ काम करने वाले अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा(Akhilendra Mishra) ने भी अभिनेता की मौत की खबर अपने फेसबुक पेज पर शेयर कर लिखा-“विनम्र श्रध्दांजलि जावेद खान साहब, बेहतरीन अभिनेता, वरिष्ठ रंगकर्मी इप्टा के सक्रिय सदस्य।” वहीं, अमीशा पटेल(Amisha Patel) ने भी उनके निधन पर दुख जताया और उन्हें सुपर एक्टर बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *